Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-वाकिया आयत ६१

Qur'an Surah Al-Waqi'ah Verse 61

अल-वाकिया [५६]: ६१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

عَلٰٓى اَنْ نُّبَدِّلَ اَمْثَالَكُمْ وَنُنْشِئَكُمْ فِيْ مَا لَا تَعْلَمُوْنَ (الواقعة : ٥٦)

ʿalā
عَلَىٰٓ
In
इस पर
an
أَن
that
कि
nubaddila
نُّبَدِّلَ
We (will) change
हम बदल डालें
amthālakum
أَمْثَٰلَكُمْ
your likeness[es]
तुम जैसों को
wanunshi-akum
وَنُنشِئَكُمْ
and produce you
और हम नए सिरे से पैदा करदें तुम्हें
فِى
in
ऐसी सूरत में जो
مَا
what
ऐसी सूरत में जो
لَا
not
तुम नहीं जानते
taʿlamūna
تَعْلَمُونَ
you know
तुम नहीं जानते

Transliteration:

'Alaaa an nubaddila amsaalakum wa nunshi'akum fee maa laa ta'lamoon (QS. al-Wāqiʿah:61)

English Sahih International:

In that We will change your likenesses and produce you in that [form] which you do not know. (QS. Al-Waqi'ah, Ayah ६१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कि हम तुम्हारे जैसों को बदल दें और तुम्हें ऐसी हालत में उठा खड़ा करें जिसे तुम जानते नहीं (अल-वाकिया, आयत ६१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

कि तुम्हारे ऐसे और लोग बदल डालें और तुम लोगों को इस (सूरत) में पैदा करें जिसे तुम मुत्तलक़ नहीं जानते

Azizul-Haqq Al-Umary

कि बदल दें तुम्हारे रूप और तुम्हें बना दें उस रूप में, जिसे तुम नहीं जानते।