Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-वाकिया आयत ६०

Qur'an Surah Al-Waqi'ah Verse 60

अल-वाकिया [५६]: ६० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

نَحْنُ قَدَّرْنَا بَيْنَكُمُ الْمَوْتَ وَمَا نَحْنُ بِمَسْبُوْقِيْنَۙ (الواقعة : ٥٦)

naḥnu
نَحْنُ
We
हमने
qaddarnā
قَدَّرْنَا
[We] have decreed
मुक़द्दर किया हमने
baynakumu
بَيْنَكُمُ
among you
दर्मियान तुम्हारे
l-mawta
ٱلْمَوْتَ
the death
मौत को
wamā
وَمَا
and not
और नहीं हैं
naḥnu
نَحْنُ
We
हम
bimasbūqīna
بِمَسْبُوقِينَ
(are) outrun
आजिज़

Transliteration:

Nahnu qaddarnaa baina kumul mawta wa maa nahnu bimasbooqeen (QS. al-Wāqiʿah:60)

English Sahih International:

We have decreed death among you, and We are not to be outdone (QS. Al-Waqi'ah, Ayah ६०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हमने तुम्हारे बीच मृत्यु को नियत किया है और हमारे बस से यह बाहर नहीं है (अल-वाकिया, आयत ६०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

हमने तुम लोगों में मौत को मुक़र्रर कर दिया है और हम उससे आजिज़ नहीं हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

हमने निर्धारित किया है तुम्हारे बीच मरण को तथा हम विवश होने वाले नहीं हैं।