Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-वाकिया आयत १९

Qur'an Surah Al-Waqi'ah Verse 19

अल-वाकिया [५६]: १९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

لَّا يُصَدَّعُوْنَ عَنْهَا وَلَا يُنْزِفُوْنَۙ (الواقعة : ٥٦)

لَّا
Not
ना वो सर दर्द में मुब्तिला किए जाऐंगे
yuṣaddaʿūna
يُصَدَّعُونَ
they will get headache
ना वो सर दर्द में मुब्तिला किए जाऐंगे
ʿanhā
عَنْهَا
therefrom
उससे
walā
وَلَا
and not
और ना
yunzifūna
يُنزِفُونَ
they will get intoxicated
वो बहकेंगे

Transliteration:

Laa yusadda'oona 'anhaa wa laa yunzifoon (QS. al-Wāqiʿah:19)

English Sahih International:

No headache will they have therefrom, nor will they be intoxicated – (QS. Al-Waqi'ah, Ayah १९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

- जिस (के पीने) से न तो उन्हें सिर दर्द होगा और न उनकी बुद्धि में विकार आएगा (अल-वाकिया, आयत १९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिसके (पीने) से न तो उनको (ख़ुमार से) दर्दसर होगा और न वह बदहवास मदहोश होंगे

Azizul-Haqq Al-Umary

न तो सिर चकरायेगा उनसे, न वे निर्बोध होंगे।