Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अर-रहमान आयत ३५

Qur'an Surah Ar-Rahman Verse 35

अर-रहमान [५५]: ३५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يُرْسَلُ عَلَيْكُمَا شُوَاظٌ مِّنْ نَّارٍۙ وَّنُحَاسٌ فَلَا تَنْتَصِرَانِۚ (الرحمن : ٥٥)

yur'salu
يُرْسَلُ
Will be sent
छोड़ दिया जाएगा
ʿalaykumā
عَلَيْكُمَا
against both of you
तुम दोनों पर
shuwāẓun
شُوَاظٌ
a flame
एक शोला
min
مِّن
of
आग का
nārin
نَّارٍ
fire
आग का
wanuḥāsun
وَنُحَاسٌ
and smoke
और धुवाँ
falā
فَلَا
and not
तो ना
tantaṣirāni
تَنتَصِرَانِ
you will (be able to) defend yourselves
तुम दोनों मुक़ाबला कर सकोगे

Transliteration:

Yursalu 'alaikumaa shuwaazum min naarifiw-wa nuhaasun falaa tantasiraan (QS. ar-Raḥmān:35)

English Sahih International:

There will be sent upon you a flame of fire and smoke, and you will not defend yourselves. (QS. Ar-Rahman, Ayah ३५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः तुम दोनों पर अग्नि-ज्वाला और धुएँवाला अंगारा (पिघला ताँबा) छोड़ दिया जाएगा, फिर तुम मुक़ाबला न कर सकोगे। (अर-रहमान, आयत ३५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(गुनाहगार जिनों और आदमियों जहन्नुम में) तुम दोनो पर आग का सब्ज़ शोला और सियाह धुऑं छोड़ दिया जाएगा तो तुम दोनों (किस तरह) रोक नहीं सकोगे

Azizul-Haqq Al-Umary

तुम दोनों पर अग्नि की ज्वाला तथा धुवाँ छोड़ा जायेगा। तो तुम अपनी सहायता नहीं कर सकोगे।