Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-कमर आयत ५२

Qur'an Surah Al-Qamar Verse 52

अल-कमर [५४]: ५२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَكُلُّ شَيْءٍ فَعَلُوْهُ فِى الزُّبُرِ (القمر : ٥٤)

wakullu
وَكُلُّ
And every
और हर
shayin
شَىْءٍ
thing
चीज़
faʿalūhu
فَعَلُوهُ
they did
उन्होंने किया जिसे
فِى
(is) in
सहीफ़ों में है
l-zuburi
ٱلزُّبُرِ
the written records
सहीफ़ों में है

Transliteration:

Wa kullu shai'in fa'aloohu fiz Zubur (QS. al-Q̈amar:52)

English Sahih International:

And everything they did is in written records. (QS. Al-Qamar, Ayah ५२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो कुछ उन्होंने किया है, वह पन्नों में अंकित है (अल-कमर, आयत ५२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अगर चे ये लोग जो कुछ कर चुके हैं (इनके) आमाल नामों में (दर्ज) है

Azizul-Haqq Al-Umary

जो कुछ उन्होंने किया है कर्मपत्र में है।[1]