Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-कमर आयत २८

Qur'an Surah Al-Qamar Verse 28

अल-कमर [५४]: २८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَنَبِّئْهُمْ اَنَّ الْمَاۤءَ قِسْمَةٌ ۢ بَيْنَهُمْۚ كُلُّ شِرْبٍ مُّحْتَضَرٌ (القمر : ٥٤)

wanabbi'hum
وَنَبِّئْهُمْ
And inform them
और आगाह कर दो उन्हें
anna
أَنَّ
that
बेशक
l-māa
ٱلْمَآءَ
the water
पानी
qis'matun
قِسْمَةٌۢ
(is) to be shared
तक़सीम करदा है
baynahum
بَيْنَهُمْۖ
between them
दर्मियान उनके
kullu
كُلُّ
each
हर एक के
shir'bin
شِرْبٍ
drink
पानी की बारी
muḥ'taḍarun
مُّحْتَضَرٌ
attended
हाज़िर की गई है

Transliteration:

Wa nabbi'hum annal maaa'a qismatum bainahum kullu shirbim muhtadar (QS. al-Q̈amar:28)

English Sahih International:

And inform them that the water is shared between them, each [day of] drink attended [by turn]. (QS. Al-Qamar, Ayah २८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

'और उन्हें सूचित कर दो कि पानी उनके बीच बाँट दिया गया है। हर एक पीने की बारी पर बारीवाला उपस्थित होगा।' (अल-कमर, आयत २८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उनको ख़बर कर दो कि उनमें पानी की बारी मुक़र्रर कर दी गयी है हर (बारी वाले को अपनी) बारी पर हाज़िर होना चाहिए

Azizul-Haqq Al-Umary

और उन्हें सूचित कर दो कि जल विभाजित होगा उनके बीच और प्रत्येक अपनी बारी के दिन[1] उपस्थित होगा।