Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-कमर आयत १४

Qur'an Surah Al-Qamar Verse 14

अल-कमर [५४]: १४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

تَجْرِيْ بِاَعْيُنِنَاۚ جَزَاۤءً لِّمَنْ كَانَ كُفِرَ (القمر : ٥٤)

tajrī
تَجْرِى
Sailing
जो चल रही थी
bi-aʿyuninā
بِأَعْيُنِنَا
before Our eyes
हमारी निगाहों के सामने
jazāan
جَزَآءً
a reward
बदला था
liman
لِّمَن
for (he) who
उसका जिसका
kāna
كَانَ
was
था
kufira
كُفِرَ
denied
इन्कार किया गया

Transliteration:

Tajree bi a'yuninaa jazaaa 'al liman kaana kufir (QS. al-Q̈amar:14)

English Sahih International:

Sailing under Our observation as reward for he who had been denied. (QS. Al-Qamar, Ayah १४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो हमारी निगाहों के सामने चल रही थी - यह बदला था उस व्यक्ति के लिए जिसकी क़द्र नहीं की गई। (अल-कमर, आयत १४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और वह हमारी निगरानी में चल रही थी (ये) उस शख़्श (नूह) का बदला लेने के लिए जिसको लोग न मानते थे

Azizul-Haqq Al-Umary

जो चल रही थी हमारी रक्षा में, उसका बदला लेने के लिए, जिसके साथ कुफ़्र किया गया था।