Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-कमर आयत १३

Qur'an Surah Al-Qamar Verse 13

अल-कमर [५४]: १३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَحَمَلْنٰهُ عَلٰى ذَاتِ اَلْوَاحٍ وَّدُسُرٍۙ (القمر : ٥٤)

waḥamalnāhu
وَحَمَلْنَٰهُ
And We carried him
और सवार किया हमने उसे
ʿalā
عَلَىٰ
on
ऊपर तख़्तों वाली के
dhāti
ذَاتِ
(ark) made of planks
ऊपर तख़्तों वाली के
alwāḥin
أَلْوَٰحٍ
(ark) made of planks
ऊपर तख़्तों वाली के
wadusurin
وَدُسُرٍ
and nails
और मेख़ों वाली के

Transliteration:

Wa hamalnaahu 'alaa zaati alwaahinw wa dusur (QS. al-Q̈amar:13)

English Sahih International:

And We carried him on a [construction of] planks and nails, (QS. Al-Qamar, Ayah १३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और हमने उसे एक तख़्तों और कीलोंवाली (नौका) पर सवार किया, (अल-कमर, आयत १३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमने एक कश्ती पर जो तख्तों और कीलों से तैयार की गयी थी सवार किया

Azizul-Haqq Al-Umary

और सवार कर दिया हमने उसे (नूह़ को) तख़्तों तथा कीलों वाली (नाव) पर।