Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-कमर आयत १२

Qur'an Surah Al-Qamar Verse 12

अल-कमर [५४]: १२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَّفَجَّرْنَا الْاَرْضَ عُيُوْنًا فَالْتَقَى الْمَاۤءُ عَلٰٓى اَمْرٍ قَدْ قُدِرَ ۚ (القمر : ٥٤)

wafajjarnā
وَفَجَّرْنَا
And We caused to burst
और फाड़ दिया हमने
l-arḍa
ٱلْأَرْضَ
the earth
ज़मीन से
ʿuyūnan
عُيُونًا
(with) springs
चश्मों को
fal-taqā
فَٱلْتَقَى
so met
पस मिल गया
l-māu
ٱلْمَآءُ
the water(s)
पानी
ʿalā
عَلَىٰٓ
for
एक काम पर
amrin
أَمْرٍ
a matter
एक काम पर
qad
قَدْ
already
तहक़ीक़
qudira
قُدِرَ
predestined
जो मुक़द्दर हो चुका था

Transliteration:

Wa fajjamal arda 'uyoonan faltaqal maaa'u 'alaaa amrin qad qudir (QS. al-Q̈amar:12)

English Sahih International:

And caused the earth to burst with springs, and the waters met for a matter already predestined. (QS. Al-Qamar, Ayah १२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और धरती को प्रवाहित स्रोतों में परिवर्तित कर दिया, और सारा पानी उस काम के लिए मिल गया जो नियत हो चुका था (अल-कमर, आयत १२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ज़मीन से चश्में जारी कर दिए, तो एक काम के लिए जो मुक़र्रर हो चुका था (दोनों) पानी मिलकर एक हो गया

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा फाड़ दिये धरती के स्रोत, तो मिल गया (आकाश और धरती का) जल उस कार्य के अनुसार जो निश्चित किया गया।