Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नज्म आयत ४८

Qur'an Surah An-Najm Verse 48

अन-नज्म [५३]: ४८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَنَّهٗ هُوَ اَغْنٰى وَاَقْنٰىۙ (النجم : ٥٣)

wa-annahu
وَأَنَّهُۥ
And that He
और बेशक वो
huwa
هُوَ
[He]
वो ही है
aghnā
أَغْنَىٰ
enriches
जिसने ग़नी किया
wa-aqnā
وَأَقْنَىٰ
and suffices
और उसने मालदार बनाया

Transliteration:

Wa annahoo huwa aghnaa wa aqnaa (QS. an-Najm:48)

English Sahih International:

And that it is He who enriches and suffices (QS. An-Najm, Ayah ४८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और यह कि वही है जिसने धनी और पूँजीपति बनाया; (अन-नज्म, आयत ४८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ये कि वही मालदार बनाता है और सरमाया अता करता है,

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा उसीने धनी बनाया और धन दिया।