Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नज्म आयत ४५

Qur'an Surah An-Najm Verse 45

अन-नज्म [५३]: ४५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَنَّهٗ خَلَقَ الزَّوْجَيْنِ الذَّكَرَ وَالْاُنْثٰى (النجم : ٥٣)

wa-annahu
وَأَنَّهُۥ
And that He
और बेशक वो ही है
khalaqa
خَلَقَ
created
जिसने पैदा किया
l-zawjayni
ٱلزَّوْجَيْنِ
the pairs
जोड़ों को
l-dhakara
ٱلذَّكَرَ
the male
नर
wal-unthā
وَٱلْأُنثَىٰ
and the female
और मादा को

Transliteration:

Wa annahoo khalaqaz zawjainiz zakara wal unsaa (QS. an-Najm:45)

English Sahih International:

And that He creates the two mates – the male and female – (QS. An-Najm, Ayah ४५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और यह कि वही है जिसने नर और मादा के जोड़े पैदा किए, (अन-नज्म, आयत ४५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ये कि वही नर और मादा दो किस्म (के हैवान) नुत्फे से जब (रहम में) डाला जाता है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा उसीने दोनों प्रकार उत्पन्न किये; नर और नारी।