Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नज्म आयत ४२

Qur'an Surah An-Najm Verse 42

अन-नज्म [५३]: ४२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَنَّ اِلٰى رَبِّكَ الْمُنْتَهٰىۙ (النجم : ٥٣)

wa-anna
وَأَنَّ
And that
और बेशक
ilā
إِلَىٰ
to
आपके रब की तरफ़ ही
rabbika
رَبِّكَ
your Lord
आपके रब की तरफ़ ही
l-muntahā
ٱلْمُنتَهَىٰ
(is) the final goal
इन्तिहा है

Transliteration:

Wa anna ilaa rabbikal muntahaa (QS. an-Najm:42)

English Sahih International:

And that to your Lord is the finality (QS. An-Najm, Ayah ४२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और यह कि अन्त में पहुँचना तुम्हारे रब ही की ओर है; (अन-नज्म, आयत ४२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ये कि (सबको आख़िर) तुम्हारे परवरदिगार ही के पास पहुँचना है

Azizul-Haqq Al-Umary

और ये कि आपके पालनहार की ओर ही (सबको) पहुँचना है।