Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नज्म आयत ३९

Qur'an Surah An-Najm Verse 39

अन-नज्म [५३]: ३९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَنْ لَّيْسَ لِلْاِنْسَانِ اِلَّا مَا سَعٰىۙ (النجم : ٥٣)

wa-an
وَأَن
And that
और ये कि
laysa
لَّيْسَ
is not
नहीं है
lil'insāni
لِلْإِنسَٰنِ
for man
इन्सान के लिए
illā
إِلَّا
except
मगर
مَا
what
जो
saʿā
سَعَىٰ
he strives (for)
उसने कोशिश की

Transliteration:

Wa al laisa lil insaani illaa maa sa'aa (QS. an-Najm:39)

English Sahih International:

And that there is not for man except that [good] for which he strives (QS. An-Najm, Ayah ३९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और यह कि मनुष्य के लिए बस वही है जिसके लिए उसने प्रयास किया; (अन-नज्म, आयत ३९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ये कि इन्सान को वही मिलता है जिसकी वह कोशिश करता है

Azizul-Haqq Al-Umary

और ये कि मनुष्य के लिए वही है, जो उसने प्रयास किया।