Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नज्म आयत २

Qur'an Surah An-Najm Verse 2

अन-नज्म [५३]: २ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

مَا ضَلَّ صَاحِبُكُمْ وَمَا غَوٰىۚ (النجم : ٥٣)

مَا
Not
नहीं
ḍalla
ضَلَّ
has strayed
राह भूला
ṣāḥibukum
صَاحِبُكُمْ
your companion
साथी तुम्हारा
wamā
وَمَا
and not
और ना ही
ghawā
غَوَىٰ
has he erred
वो बहका

Transliteration:

Maa dalla saahibukum wa maa ghawaa (QS. an-Najm:2)

English Sahih International:

Your companion [i.e., Muhammad] has not strayed, nor has he erred, (QS. An-Najm, Ayah २)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तुम्हारी साथी (मुहम्मह सल्ल॰) न गुमराह हुआ और न बहका; (अन-नज्म, आयत २)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

कि तुम्हारे रफ़ीक़ (मोहम्मद) न गुमराह हुए और न बहके

Azizul-Haqq Al-Umary

नहीं कुपथ हुआ है तुम्हारा साथी और न कुमार्ग हुआ है।