Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तूर आयत ४९

Qur'an Surah At-Tur Verse 49

अत-तूर [५२]: ४९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَمِنَ الَّيْلِ فَسَبِّحْهُ وَاِدْبَارَ النُّجُوْمِ ࣖ (الطور : ٥٢)

wamina
وَمِنَ
And of
और रात को
al-layli
ٱلَّيْلِ
the night
और रात को
fasabbiḥ'hu
فَسَبِّحْهُ
glorify Him
पस तस्बीह कीजिए उसकी
wa-id'bāra
وَإِدْبَٰرَ
and after
और पलटने के बाद
l-nujūmi
ٱلنُّجُومِ
the stars
सितारों के

Transliteration:

Wa minal laili fasabbihhu wa idbaaran nujoom (QS. aṭ-Ṭūr:49)

English Sahih International:

And in a part of the night exalt Him and after [the setting of] the stars. (QS. At-Tur, Ayah ४९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

रात की कुछ घड़ियों में भी उसकी तसबीह करो, और सितारों के पीठ फेरने के समय (प्रातःकाल) भी (अत-तूर, आयत ४९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और कुछ रात को भी और सितारों के ग़ुरूब होने के बाद तस्बीह किया करो

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा रात्री में (भी) उसकी पवित्रता का वर्णन करें और तारों के डूबने के[1] पश्चात् (भी)।