Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तूर आयत ४२

Qur'an Surah At-Tur Verse 42

अत-तूर [५२]: ४२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَمْ يُرِيْدُوْنَ كَيْدًاۗ فَالَّذِيْنَ كَفَرُوْا هُمُ الْمَكِيْدُوْنَۗ (الطور : ٥٢)

am
أَمْ
Or
या
yurīdūna
يُرِيدُونَ
(do) they intend
वो इरादा करते हैं
kaydan
كَيْدًاۖ
a plot?
एक चाल का
fa-alladhīna
فَٱلَّذِينَ
But those who
तो वो जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve
कुफ़्र किया
humu
هُمُ
themselves
वो ही
l-makīdūna
ٱلْمَكِيدُونَ
(are in) the plot
चाल में आने वाले हैं

Transliteration:

Am yureedoona kaidan fallazeena kafaroo humul makeedoon (QS. aṭ-Ṭūr:42)

English Sahih International:

Or do they intend a plan? But those who disbelieve – they are the object of a plan. (QS. At-Tur, Ayah ४२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

या वे कोई चाल चलना चाहते है? तो जिन लोगों ने इनकार किया वही चाल की लपेट में आनेवाले है (अत-तूर, आयत ४२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

या ये लोग कुछ दाँव चलाना चाहते हैं तो जो लोग काफ़िर हैं वह ख़ुद अपने दांव में फँसे हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

या वे चाहते हैं कोई चाल चलना? तो जो काफ़िर हो गये, वे उस चाल में ग्रस्त होंगे।