Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तूर आयत ३३

Qur'an Surah At-Tur Verse 33

अत-तूर [५२]: ३३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَمْ يَقُوْلُوْنَ تَقَوَّلَهٗۚ بَلْ لَّا يُؤْمِنُوْنَۚ (الطور : ٥٢)

am
أَمْ
Or
या
yaqūlūna
يَقُولُونَ
(do) they say
वो कहते हैं
taqawwalahu
تَقَوَّلَهُۥۚ
"He has made it up"
उसने गढ़ लिया उसे
bal
بَل
Nay
बल्कि
لَّا
not
नहीं वो ईमान लाते
yu'minūna
يُؤْمِنُونَ
they believe
नहीं वो ईमान लाते

Transliteration:

Am yaqooloona taqawwalah; bal laa yu'minoon (QS. aṭ-Ṭūr:33)

English Sahih International:

Or do they say, "He has made it up"? Rather, they do not believe. (QS. At-Tur, Ayah ३३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

या वे कहते है, 'उसने उस (क़ुरआन) को स्वयं ही कह लिया है?' नहीं, बल्कि वे ईमान नहीं लाते (अत-तूर, आयत ३३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

क्या ये लोग कहते हैं कि इसने क़ुरान ख़ुद गढ़ लिया है बात ये है कि ये लोग ईमान ही नहीं रखते

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या वे कहते हैं कि इस (नबी) ने इस (क़ुर्आन) को स्वयं बना लिया है? वास्तव में, वे ईमान लाना नहीं चाहते।