पवित्र कुरान सूरा अत-तूर आयत ३१
Qur'an Surah At-Tur Verse 31
अत-तूर [५२]: ३१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قُلْ تَرَبَّصُوْا فَاِنِّيْ مَعَكُمْ مِّنَ الْمُتَرَبِّصِيْنَۗ (الطور : ٥٢)
- qul
- قُلْ
- Say
- कह दीजिए
- tarabbaṣū
- تَرَبَّصُوا۟
- "Wait
- इन्तिज़ार करो
- fa-innī
- فَإِنِّى
- for indeed I am
- पस बेशक मैं
- maʿakum
- مَعَكُم
- with you
- साथ तुम्हारे
- mina
- مِّنَ
- among
- इन्तिज़ार करने वालों में से हूँ
- l-mutarabiṣīna
- ٱلْمُتَرَبِّصِينَ
- those who wait"
- इन्तिज़ार करने वालों में से हूँ
Transliteration:
Qul tarabbasoo fa innee ma'akum minal mutarabbiseen(QS. aṭ-Ṭūr:31)
English Sahih International:
Say, "Wait, for indeed I am, with you, among the waiters." (QS. At-Tur, Ayah ३१)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
कह दो, 'प्रतीक्षा करो! मैं भी तुम्हारे साथ प्रतीक्षा करता हूँ।' (अत-तूर, आयत ३१)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
तुम कह दो कि (अच्छा) तुम भी इन्तेज़ार करो मैं भी इन्तेज़ार करता हूँ
Azizul-Haqq Al-Umary
आप कह दें कि तुम प्रतीक्षा करते रहो, मैं (भी) तुम्हारे साथ प्रतीक्षा करता हूँ।