Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तूर आयत १९

Qur'an Surah At-Tur Verse 19

अत-तूर [५२]: १९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

كُلُوْا وَاشْرَبُوْا هَنِيْۤئًا ۢبِمَا كُنْتُمْ تَعْمَلُوْنَۙ (الطور : ٥٢)

kulū
كُلُوا۟
"Eat
खाओ
wa-ish'rabū
وَٱشْرَبُوا۟
and drink
और पियो
hanīan
هَنِيٓـًٔۢا
(in) satisfaction
मज़े से
bimā
بِمَا
for what
बवजह उसके जो
kuntum
كُنتُمْ
you used (to)
थे तुम
taʿmalūna
تَعْمَلُونَ
do"
तुम अमल करते

Transliteration:

Kuloo washraboo haneee 'am bimaa kuntum ta'maloon (QS. aṭ-Ṭūr:19)

English Sahih International:

[They will be told], "Eat and drink in satisfaction for what you used to do." (QS. At-Tur, Ayah १९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

'मज़े से खाओ और पियो उन कर्मों के बदले में जो तुम करते रहे हो।' (अत-तूर, आयत १९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जो जो कारगुज़ारियाँ तुम कर चुके हो उनके सिले में (आराम से) तख्तों पर जो बराबर बिछे हुए हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

(उनसे कहा जायेगाः) खाओ और पियो मनमानी, उसके बदले में, जो तुम कर रहे थे।