Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तूर आयत १८

Qur'an Surah At-Tur Verse 18

अत-तूर [५२]: १८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَاكِهِيْنَ بِمَآ اٰتٰىهُمْ رَبُّهُمْۚ وَوَقٰىهُمْ رَبُّهُمْ عَذَابَ الْجَحِيْمِ (الطور : ٥٢)

fākihīna
فَٰكِهِينَ
Enjoying
मज़े करने वाले होंगे
bimā
بِمَآ
in what
साथ उसके जो
ātāhum
ءَاتَىٰهُمْ
has given them
अता किया उन्हें
rabbuhum
رَبُّهُمْ
their Lord
उनके रब ने
wawaqāhum
وَوَقَىٰهُمْ
and protected them
और बचा लेगा उन्हें
rabbuhum
رَبُّهُمْ
their Lord
रब उनका
ʿadhāba
عَذَابَ
(from the) punishment
अज़ाब से
l-jaḥīmi
ٱلْجَحِيمِ
(of) Hellfire
जहन्नम के

Transliteration:

Faakiheena bimaaa aataahum rabbuhum wa waqaahum rabbuhum 'azaabal jaheem (QS. aṭ-Ṭūr:18)

English Sahih International:

Enjoying what their Lord has given them, and their Lord protected them from the punishment of Hellfire. (QS. At-Tur, Ayah १८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो कुछ उनके रब ने उन्हें दिया होगा, उसका आनन्द ले रहे होंगे और इस बात से कि उनके रब ने उन्हें भड़कती हुई आग से बचा लिया - (अत-तूर, आयत १८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जो (जो नेअमतें) उनके परवरदिगार ने उन्हें दी हैं उनके मज़े ले रहे हैं और उनका परवरदिगार उन्हें दोज़ख़ के अज़ाब से बचाएगा

Azizul-Haqq Al-Umary

प्रसन्न होकर उससे, जो प्रदान किया है उनहें उनके पालनहार ने तथा बचा लेगा उनहें उनका पालनहार नरक की यातना से।