Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज़-ज़ारियात आयत ६०

Qur'an Surah Adh-Dhariyat Verse 60

अज़-ज़ारियात [५१]: ६० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَوَيْلٌ لِّلَّذِيْنَ كَفَرُوْا مِنْ يَّوْمِهِمُ الَّذِيْ يُوْعَدُوْنَ ࣖ (الذاريات : ٥١)

fawaylun
فَوَيْلٌ
Then woe
पस हलाकत है
lilladhīna
لِّلَّذِينَ
to those who
उनके लिए जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve
कुफ़्र किया
min
مِن
from
उनके उस दिन से
yawmihimu
يَوْمِهِمُ
their Day
उनके उस दिन से
alladhī
ٱلَّذِى
which
जिसका
yūʿadūna
يُوعَدُونَ
they are promised
वो वादा दिए जाते हैं

Transliteration:

Fawailul lillazeena kafaroo miny yawmihimul lazee yoo'adoon (QS. aḏ-Ḏāriyāt:60)

English Sahih International:

And woe to those who have disbelieved from their Day which they are promised. (QS. Adh-Dhariyat, Ayah ६०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः इनकार करनेवालों के लिए बड़ी खराबी है, उनके उस दिन के कारण जिसकी उन्हें धमकी दी जा रही है (अज़-ज़ारियात, आयत ६०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो जिस दिन का इन काफ़िरों से वायदा किया जाता है इससे इनके लिए ख़राबी है

Azizul-Haqq Al-Umary

अन्ततः, विनाश है काफ़िरों के लिए उनके उस दिन[1] से, जिससे हे डराये जा रहे हैं।