Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज़-ज़ारियात आयत ४४

Qur'an Surah Adh-Dhariyat Verse 44

अज़-ज़ारियात [५१]: ४४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَعَتَوْا عَنْ اَمْرِ رَبِّهِمْ فَاَخَذَتْهُمُ الصّٰعِقَةُ وَهُمْ يَنْظُرُوْنَ (الذاريات : ٥١)

faʿataw
فَعَتَوْا۟
But they rebelled
तो उन्होंने सरकशी की
ʿan
عَنْ
against
हुक्म से
amri
أَمْرِ
(the) Command
हुक्म से
rabbihim
رَبِّهِمْ
(of) their Lord
अपने रब के
fa-akhadhathumu
فَأَخَذَتْهُمُ
so seized them
तो पकड़ लिया उन्हें
l-ṣāʿiqatu
ٱلصَّٰعِقَةُ
the thunderbolt
बिजली की कड़क ने
wahum
وَهُمْ
while they
इस हाल में कि वो
yanẓurūna
يَنظُرُونَ
were looking
वो देख रहे थे

Transliteration:

Fa'ataw 'an amri Rabbihim fa akhazal humus saa'iqatu wa hum yanzuroon (QS. aḏ-Ḏāriyāt:44)

English Sahih International:

But they were insolent toward the command of their Lord, so the thunderbolt seized them while they were looking on. (QS. Adh-Dhariyat, Ayah ४४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

किन्तु उन्होंने अपने रब के आदेश की अवहेलना की; फिर कड़क ने उन्हें आ लिया और वे देखते रहे (अज़-ज़ारियात, आयत ४४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो उन्होने अपने परवरदिगार के हुक्म से सरकशी की तो उन्हें एक रोज़ कड़क और बिजली ने ले डाला और देखते ही रह गए

Azizul-Haqq Al-Umary

तो उन्होंने अवज्ञा की अपने पालनहार के आदेश की, तो सहसा पकड़ लिया उन्हें कड़क ने और वे देखते रह गये।