Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज़-ज़ारियात आयत ४०

Qur'an Surah Adh-Dhariyat Verse 40

अज़-ज़ारियात [५१]: ४० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَاَخَذْنٰهُ وَجُنُوْدَهٗ فَنَبَذْنٰهُمْ فِى الْيَمِّ وَهُوَ مُلِيْمٌۗ (الذاريات : ٥١)

fa-akhadhnāhu
فَأَخَذْنَٰهُ
So We took him
तो पकड़ लिया हमने उसे
wajunūdahu
وَجُنُودَهُۥ
and his hosts
और उसके लश्करों को
fanabadhnāhum
فَنَبَذْنَٰهُمْ
and threw them
तो फ़ेंक दिया हमने उन्हें
فِى
into
समुन्दर में
l-yami
ٱلْيَمِّ
the sea
समुन्दर में
wahuwa
وَهُوَ
while he
और वो
mulīmun
مُلِيمٌ
(was) blameworthy
मलामत ज़दा था

Transliteration:

Fa akhaznaahu wa junoo dahoo fanabaznaahum fil yammi wa huwa muleem (QS. aḏ-Ḏāriyāt:40)

English Sahih International:

So We took him and his soldiers and cast them into the sea, and he was blameworthy. (QS. Adh-Dhariyat, Ayah ४०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अन्ततः हमने उसे और उसकी सेनाओं को पकड़ लिया और उन्हें गहरे पानी में फेंक दिया, इस दशा में कि वह निन्दनीय था (अज़-ज़ारियात, आयत ४०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो हमने उसको और उसके लशकर को ले डाला फिर उन सबको दरिया में पटक दिया

Azizul-Haqq Al-Umary

अन्ततः, हमने पकड़ लिया उसको तथा उसकी सेनाओं को, फिर फेंक दिया उन्हें सागर में और वह निन्दित होकर रह गया।