Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज़-ज़ारियात आयत ३०

Qur'an Surah Adh-Dhariyat Verse 30

अज़-ज़ारियात [५१]: ३० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا كَذٰلِكِۙ قَالَ رَبُّكِ ۗاِنَّهٗ هُوَ الْحَكِيْمُ الْعَلِيْمُ ۔ (الذاريات : ٥١)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
kadhāliki
كَذَٰلِكِ
"Thus
इसी तरह होगा
qāla
قَالَ
said
फ़रमाया है
rabbuki
رَبُّكِۖ
your Lord
तेरे रब ने
innahu
إِنَّهُۥ
Indeed He
बेशक वो
huwa
هُوَ
[He]
वो ही है
l-ḥakīmu
ٱلْحَكِيمُ
(is) the All-Wise
ख़ूब हिकमत वाला
l-ʿalīmu
ٱلْعَلِيمُ
the All-Knower"
बहुत इल्म वाला

Transliteration:

Qaaloo kazaaliki qaala Rabbuki innahoo huwal hakeemul 'aleem (QS. aḏ-Ḏāriyāt:30)

English Sahih International:

They said, "Thus has said your Lord; indeed, He is the Wise, the Knowing." (QS. Adh-Dhariyat, Ayah ३०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'ऐसी ही तेरे रब ने कहा है। निश्चय ही वह बड़ा तत्वदर्शी, ज्ञानवान है।' (अज़-ज़ारियात, आयत ३०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

लड़का क्यों कर होगा फ़रिश्ते बोले तुम्हारे परवरदिगार ने यूँ ही फरमाया है वह बेशक हिकमत वाला वाक़िफ़कार है

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने कहाः इसी प्रकार, तेरे पालनहार ने कहा है। वास्तव में, वह सब गुण और सब कुछ जानने वाला है।