पवित्र कुरान सूरा अज़-ज़ारियात आयत २२
Qur'an Surah Adh-Dhariyat Verse 22
अज़-ज़ारियात [५१]: २२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَفِى السَّمَاۤءِ رِزْقُكُمْ وَمَا تُوْعَدُوْنَ (الذاريات : ٥١)
- wafī
- وَفِى
- And in
- और आसमान में
- l-samāi
- ٱلسَّمَآءِ
- the heaven
- और आसमान में
- riz'qukum
- رِزْقُكُمْ
- (is) your provision
- रिज़्क़ है तुम्हारा
- wamā
- وَمَا
- and what
- और जो
- tūʿadūna
- تُوعَدُونَ
- you are promised
- तुम वादा किए जाते हो
Transliteration:
Wa fissamaaa'i rizqukum wa maa too'adoon(QS. aḏ-Ḏāriyāt:22)
English Sahih International:
And in the heaven is your provision and whatever you are promised. (QS. Adh-Dhariyat, Ayah २२)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और आकाश मे ही तुम्हारी रोज़ी है और वह चीज़ भी जिसका तुमसे वादा किया जा रहा है (अज़-ज़ारियात, आयत २२)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और तुम्हारी रोज़ी और जिस चीज़ का तुमसे वायदा किया जाता है आसमान में है
Azizul-Haqq Al-Umary
और आकाश में तुम्हारी जीविका[1] है तथा जिसका तुम्हें वचन दिया जा रहा है।