Skip to content

पवित्र कुरान सूरा काफ आयत ३५

Qur'an Surah Qaf Verse 35

काफ [५०]: ३५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

لَهُمْ مَّا يَشَاۤءُوْنَ فِيْهَا وَلَدَيْنَا مَزِيْدٌ (ق : ٥٠)

lahum
لَهُم
For them
उनके लिए होगा
مَّا
whatever
जो
yashāūna
يَشَآءُونَ
they wish
वो चाहेंगे
fīhā
فِيهَا
therein
उसमें
waladaynā
وَلَدَيْنَا
and with Us
और हमारे पास
mazīdun
مَزِيدٌ
(is) more
मज़ीद है

Transliteration:

Lahum maa yashaaa'oona feehaa wa ladainaa mazeed (QS. Q̈āf:35)

English Sahih International:

They will have whatever they wish therein, and with Us is more. (QS. Qaf, Ayah ३५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उनके लिए उसमें वह सब कुछ है जो वे चाहे और हमारे पास उससे अधिक भी है (काफ, आयत ३५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

इसमें ये लोग जो चाहेंगे उनके लिए हाज़िर है और हमारे यहॉ तो इससे भी ज्यादा है

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्हीं के लिए, जो वे इच्छा करेंगे उसमें मिलेगा तथा हमारे पास (इससे भी) अधिक है।[1]