Skip to content

पवित्र कुरान सूरा काफ आयत २३

Qur'an Surah Qaf Verse 23

काफ [५०]: २३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقَالَ قَرِيْنُهٗ هٰذَا مَا لَدَيَّ عَتِيْدٌۗ (ق : ٥٠)

waqāla
وَقَالَ
And (will) say
और कहेगा
qarīnuhu
قَرِينُهُۥ
his companion
साथी(फ़रिश्ता) उसका
hādhā
هَٰذَا
"This
ये है
مَا
(is) what
जो
ladayya
لَدَىَّ
(is) with me
मेरे पास है
ʿatīdun
عَتِيدٌ
ready"
तैयार

Transliteration:

Wa qaala qareenuhoo haazaa maa ladaiya 'ateed (QS. Q̈āf:23)

English Sahih International:

And his companion, [the angel], will say, "This [record] is what is with me, prepared." (QS. Qaf, Ayah २३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसके साथी ने कहा, 'यह है (तेरी सजा)! मेरे पास कुछ (सहायता के लिए) मौजूद नहीं।' (काफ, आयत २३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उसका साथी (फ़रिश्ता) कहेगा ये (उसका अमल) जो मेरे पास है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा कहा उसके साथी[1] नेः ये है, जो मेरे पास तैयार है।