Skip to content

पवित्र कुरान सूरा काफ आयत १७

Qur'an Surah Qaf Verse 17

काफ [५०]: १७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِذْ يَتَلَقَّى الْمُتَلَقِّيٰنِ عَنِ الْيَمِيْنِ وَعَنِ الشِّمَالِ قَعِيْدٌ (ق : ٥٠)

idh
إِذْ
When
जब
yatalaqqā
يَتَلَقَّى
receive
ले लेते हैं
l-mutalaqiyāni
ٱلْمُتَلَقِّيَانِ
the two receivers
दो लेने वाले
ʿani
عَنِ
on
दाईं तरफ़ से
l-yamīni
ٱلْيَمِينِ
the right
दाईं तरफ़ से
waʿani
وَعَنِ
and on
और बाईं तरफ़ से
l-shimāli
ٱلشِّمَالِ
the left
और बाईं तरफ़ से
qaʿīdun
قَعِيدٌ
seated
बैठे हुए

Transliteration:

'Iz yatalaqqal mutalaqqi yaani 'anil yameeni wa 'anish shimaali qa'eed (QS. Q̈āf:17)

English Sahih International:

When the two receivers [i.e., recording angels] receive, seated on the right and on the left. (QS. Qaf, Ayah १७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जब दो प्राप्त करनेवाले (फ़रिशते) प्राप्त कर रहे होते है, दाएँ से और बाएँ से वे लगे बैठे होते है (काफ, आयत १७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जब (वह कोई काम करता हैं तो) दो लिखने वाले (केरामन क़ातेबीन) जो उसके दाहिने बाएं बैठे हैं लिख लेते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

जबकि[1] (उसके) दायें-बायें दो फ़रिश्ते लिख रहे हैं।