Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-माइदा आयत ८६

Qur'an Surah Al-Ma'idah Verse 86

अल-माइदा [५]: ८६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَالَّذِيْنَ كَفَرُوْا وَكَذَّبُوْا بِاٰيٰتِنَآ اُولٰۤىِٕكَ اَصْحٰبُ الْجَحِيْمِ ࣖ (المائدة : ٥)

wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
And those who
और वो जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieved
कुफ़्र किया
wakadhabū
وَكَذَّبُوا۟
and denied
और उन्होंने झुठलाया
biāyātinā
بِـَٔايَٰتِنَآ
Our Signs
हमारी आयात को
ulāika
أُو۟لَٰٓئِكَ
those
यही लोग हैं
aṣḥābu
أَصْحَٰبُ
(are the) companions
साथी
l-jaḥīmi
ٱلْجَحِيمِ
(of) the Hellfire
जहन्नम के

Transliteration:

Wallazeena kafaroo wa kazzaboo bi Aayaatinaaa ulaaa'ika Ashaabul Jaheem (QS. al-Māʾidah:86)

English Sahih International:

But those who disbelieved and denied Our signs – they are the companions of Hellfire. (QS. Al-Ma'idah, Ayah ८६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

रहे वे लोग जिन्होंने इनकार किया और हमारी आयतों को झुठलाया, वे भड़कती आग (में पड़ने) वाले है (अल-माइदा, आयत ८६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जिन लोगों ने कुफ्र एख्तेयार किया और हमारी आयतों को झुठलाया यही लोग जहन्नुमी हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा जो काफ़िर हो गये और हमारी आयतों को झुठला दिया, तो वही नारकी हैं।