Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-माइदा आयत ५९

Qur'an Surah Al-Ma'idah Verse 59

अल-माइदा [५]: ५९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ يٰٓاَهْلَ الْكِتٰبِ هَلْ تَنْقِمُوْنَ مِنَّآ اِلَّآ اَنْ اٰمَنَّا بِاللّٰهِ وَمَآ اُنْزِلَ اِلَيْنَا وَمَآ اُنْزِلَ مِنْ قَبْلُۙ وَاَنَّ اَكْثَرَكُمْ فٰسِقُوْنَ (المائدة : ٥)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
yāahla
يَٰٓأَهْلَ
"O People
ऐ अहले किताब
l-kitābi
ٱلْكِتَٰبِ
(of) the Book!
ऐ अहले किताब
hal
هَلْ
Do
नहीं
tanqimūna
تَنقِمُونَ
you resent
तुम बैर/दुश्मनी रखते
minnā
مِنَّآ
[of] us
हमसे
illā
إِلَّآ
except
मगर
an
أَنْ
that
ये कि
āmannā
ءَامَنَّا
we believe
ईमान लाए हम
bil-lahi
بِٱللَّهِ
in Allah
अल्लाह पर
wamā
وَمَآ
and what
और जो कुछ
unzila
أُنزِلَ
has been revealed
नाज़िल किया गया
ilaynā
إِلَيْنَا
to us
तरफ़ हमारे
wamā
وَمَآ
and what
और जो कुछ
unzila
أُنزِلَ
was revealed
नाज़िल किया गया
min
مِن
from
इससे पहले
qablu
قَبْلُ
before
इससे पहले
wa-anna
وَأَنَّ
and that
और बेशक
aktharakum
أَكْثَرَكُمْ
most of you
अक्सर तुम्हारे
fāsiqūna
فَٰسِقُونَ
(are) defiantly disobedient"
फ़ासिक़ हैं

Transliteration:

Qul yaaa Ahlal Kitaabi hal tanqimoona minnaaa illaaa an aamannaa billaahi wa maaa unzila ilainaa wa maa unzila min qablu wa annna aksarakum faasiqoon (QS. al-Māʾidah:59)

English Sahih International:

Say, "O People of the Scripture, do you resent us except [for the fact] that we have believed in Allah and what was revealed to us and what was revealed before and because most of you are defiantly disobedient?" (QS. Al-Ma'idah, Ayah ५९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'ऐ किताबवालों! क्या इसके सिवा हमारी कोई और बात तुम्हें बुरी लगती है कि हम अल्लाह और उस चीज़ पर ईमान लाए, जो हमारी ओर उतारी गई, और जो पहले उतारी जा चुकी है? और यह कि तुममें से अधिकांश लोग अवज्ञाकारी है।' (अल-माइदा, आयत ५९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल अहले किताब से कहो कि) आख़िर तुम हमसे इसके सिवा और क्या ऐब लगा सकते हो कि हम ख़ुदा पर और जो (किताब) हमारे पास भेजी गयी है और जो हमसे पहले भेजी गयी ईमान लाए हैं और ये तुममें के अक्सर बदकार हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) आप कह दें कि हे अह्ले किताब! इसके सिवा हमारा दोष किया है, जिसका तुम बदला लेना चाहते हो कि हम अल्लाह पर तथा जो हमारी ओर उतारा गया और जो हमसे पूर्व उतारा गया, उसपर ईमान लाये हैं और इसलिए कि तुममें अधिक्तर उल्लंघनकारी हैं?