Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-माइदा आयत २२

Qur'an Surah Al-Ma'idah Verse 22

अल-माइदा [५]: २२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا يٰمُوْسٰٓى اِنَّ فِيْهَا قَوْمًا جَبَّارِيْنَۖ وَاِنَّا لَنْ نَّدْخُلَهَا حَتّٰى يَخْرُجُوْا مِنْهَاۚ فَاِنْ يَّخْرُجُوْا مِنْهَا فَاِنَّا دٰخِلُوْنَ (المائدة : ٥)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
yāmūsā
يَٰمُوسَىٰٓ
"O Musa!
ऐ मूसा
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
fīhā
فِيهَا
in it
उसमें
qawman
قَوْمًا
(are) people
एक क़ौम है
jabbārīna
جَبَّارِينَ
(of) tyrannical strength
बड़े ज़बरदस्त लोगों की
wa-innā
وَإِنَّا
and indeed we
और बेशक हम
lan
لَن
never
हरगिज़ ना
nadkhulahā
نَّدْخُلَهَا
will enter it
हम दाख़िल होंगे उसमें
ḥattā
حَتَّىٰ
until
यहाँ तक कि
yakhrujū
يَخْرُجُوا۟
they leave
वो निकल जाऐं
min'hā
مِنْهَا
from it
उससे
fa-in
فَإِن
and if
फिर अगर
yakhrujū
يَخْرُجُوا۟
they leave
वो निकल जाऐं
min'hā
مِنْهَا
[from] it
उससे
fa-innā
فَإِنَّا
then certainly we (will)
तो बेशक हम
dākhilūna
دَٰخِلُونَ
enter (it)"
दाख़िल होने वाले हैं

Transliteration:

Qaaloo yaa Moosaaa innaa feehaa qwman jabbaareena wa innaa lan nadkhulahaa hattaa yakhrujoo minhaa fa innaa daakhiloon (QS. al-Māʾidah:22)

English Sahih International:

They said, "O Moses, indeed within it is a people of tyrannical strength, and indeed, we will never enter it until they leave it; but if they leave it, then we will enter." (QS. Al-Ma'idah, Ayah २२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'ऐ मूसा! उसमें तो बड़े शक्तिशाली लोग रहते है। हम तो वहाँ कदापि नहीं जा सकते, जब तक कि वे वहाँ से निकल नहीं जाते। हाँ, यदि वे वहाँ से निकल जाएँ, तो हम अवश्य प्रविष्ट हो जाएँगे।' (अल-माइदा, आयत २२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह लोग कहने लगे कि ऐ मूसा इस मुल्क में तो बड़े ज़बरदस्त (सरकश) लोग रहते हैं और जब तक वह लोग इसमें से निकल न जाएं हम तो उसमें कभी पॉव भी न रखेंगे हॉ अगर वह लोग ख़ुद इसमें से निकल जाएं तो अलबत्ता हम ज़रूर जाएंगे

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने कहाः हे मूसा! उसमें बड़े बलवान लोग हैं और हम उसमें कदापि प्रवेश नहीं करेंगे, जब तक वे उससे निकल न जायें, यदि वे निकल जाते हैं, तभी हम उसमें प्रवेश कर सकते हैं।