Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-माइदा आयत १५

Qur'an Surah Al-Ma'idah Verse 15

अल-माइदा [५]: १५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَهْلَ الْكِتٰبِ قَدْ جَاۤءَكُمْ رَسُوْلُنَا يُبَيِّنُ لَكُمْ كَثِيْرًا مِّمَّا كُنْتُمْ تُخْفُوْنَ مِنَ الْكِتٰبِ وَيَعْفُوْا عَنْ كَثِيْرٍەۗ قَدْ جَاۤءَكُمْ مِّنَ اللّٰهِ نُوْرٌ وَّكِتٰبٌ مُّبِيْنٌۙ (المائدة : ٥)

yāahla
يَٰٓأَهْلَ
O People
ऐ अहले किताब
l-kitābi
ٱلْكِتَٰبِ
(of) the Book!
ऐ अहले किताब
qad
قَدْ
Surely
तहक़ीक़
jāakum
جَآءَكُمْ
has come to you
आ गया तुम्हारे पास
rasūlunā
رَسُولُنَا
Our Messenger
रसूल हमारा
yubayyinu
يُبَيِّنُ
making clear
जो वाज़ेह करता है
lakum
لَكُمْ
to you
तुम्हारे लिए
kathīran
كَثِيرًا
much
बकसरत
mimmā
مِّمَّا
of what
उसमें से जो
kuntum
كُنتُمْ
you used to
थे तुम
tukh'fūna
تُخْفُونَ
conceal
तुम छुपाते
mina
مِنَ
of
किताब में से
l-kitābi
ٱلْكِتَٰبِ
the Scripture
किताब में से
wayaʿfū
وَيَعْفُوا۟
and overlooking
और वो दरगुज़र करता है
ʿan
عَن
of
बहुत सी (बातों) से
kathīrin
كَثِيرٍۚ
much
बहुत सी (बातों) से
qad
قَدْ
Surely
तहक़ीक़
jāakum
جَآءَكُم
has come to you
आ गया तुम्हारे पास
mina
مِّنَ
from
अल्लाह की तरफ़ से
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह की तरफ़ से
nūrun
نُورٌ
a light
एक नूर
wakitābun
وَكِتَٰبٌ
and a Book
और किताब
mubīnun
مُّبِينٌ
clear
वाज़ेह

Transliteration:

yaaa Ahlal kitaabi qad jaaa'akum Rasoolunaa yubaiyinu lakum kaseeram mimmmaa kuntum tukhfoona minal Kitaabi wa ya'foo 'an kaseer; qad jaaa'akum minal laahi noorunw wa Kitaabum Mubeen (QS. al-Māʾidah:15)

English Sahih International:

O People of the Scripture, there has come to you Our Messenger making clear to you much of what you used to conceal of the Scripture and overlooking much. There has come to you from Allah a light and a clear Book [i.e., the Quran] (QS. Al-Ma'idah, Ayah १५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ किताबवालों! हमारा रसूल तुम्हारे पास आ गया है। किताब की जो बातें तुम छिपाते थे, उसमें से बहुत-सी बातें वह तुम्हारे सामने खोल रहा है और बहुत-सी बातों को छोड़ देता है। तुम्हारे पास अल्लाह की ओर से प्रकाश और एक स्पष्ट किताब आ गई है, (अल-माइदा, आयत १५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ अहले किताब तुम्हारे पास हमारा पैगम्बर (मोहम्मद सल्ल) आ चुका जो किताबे ख़ुदा की उन बातों में से जिन्हें तुम छुपाया करते थे बहुतेरी तो साफ़ साफ़ बयान कर देगा और बहुतेरी से (अमदन) दरगुज़र करेगा तुम्हरे पास तो ख़ुदा की तरफ़ से एक (चमकता हुआ) नूर और साफ़ साफ़ बयान करने वाली किताब (कुरान) आ चुकी है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे अह्ले किताब! तुम्हारे पास हमारे रसूल आ गये हैं[1], जो तुम्हारे लिए उन बहुत सी बातों को उजागर कर रहे हैं, जिन्हें तुम छुपा रहे थे और बहुत सी बातों को छोड़ भी रहे हैं। अब तुम्हारे पास अल्लाह की ओर से प्रकाश तथा खुली पुस्तक (कुर्आन) आ गई है।