Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-माइदा आयत १४

Qur'an Surah Al-Ma'idah Verse 14

अल-माइदा [५]: १४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَمِنَ الَّذِيْنَ قَالُوْٓا اِنَّا نَصٰرٰٓى اَخَذْنَا مِيْثَاقَهُمْ فَنَسُوْا حَظًّا مِّمَّا ذُكِّرُوْا بِهٖۖ فَاَغْرَيْنَا بَيْنَهُمُ الْعَدَاوَةَ وَالْبَغْضَاۤءَ اِلٰى يَوْمِ الْقِيٰمَةِ ۗ وَسَوْفَ يُنَبِّئُهُمُ اللّٰهُ بِمَا كَانُوْا يَصْنَعُوْنَ (المائدة : ٥)

wamina
وَمِنَ
And from
और उनमें से जिन्होंने
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
और उनमें से जिन्होंने
qālū
قَالُوٓا۟
said
कहा
innā
إِنَّا
Indeed we
बेशक हम
naṣārā
نَصَٰرَىٰٓ
(are) Christians"
नस्रानी हैं
akhadhnā
أَخَذْنَا
We took
लिया हमने
mīthāqahum
مِيثَٰقَهُمْ
their covenant
पुख़्ता अहद उनका
fanasū
فَنَسُوا۟
but they forgot
तो वो भूल गए
ḥaẓẓan
حَظًّا
a part
एक हिस्सा
mimmā
مِّمَّا
of what
उसमें से जो
dhukkirū
ذُكِّرُوا۟
they were reminded
वो नसीहत किए गए थे
bihi
بِهِۦ
of [it]
जिसकी
fa-aghraynā
فَأَغْرَيْنَا
So We aroused
तो डाल दिया हमने
baynahumu
بَيْنَهُمُ
between them
दर्मियान उनके
l-ʿadāwata
ٱلْعَدَاوَةَ
[the] enmity
अदावत
wal-baghḍāa
وَٱلْبَغْضَآءَ
and [the] hatred
और बुग़्ज़ को
ilā
إِلَىٰ
till
क़यामत के दिन तक
yawmi
يَوْمِ
(the) Day
क़यामत के दिन तक
l-qiyāmati
ٱلْقِيَٰمَةِۚ
(of) the Resurrection
क़यामत के दिन तक
wasawfa
وَسَوْفَ
And soon
और अनक़रीब
yunabbi-uhumu
يُنَبِّئُهُمُ
will inform them
ख़बर देगा उन्हें
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
bimā
بِمَا
of what
उसकी जो
kānū
كَانُوا۟
they used to
थे वो
yaṣnaʿūna
يَصْنَعُونَ
do
वो करते/बनाते

Transliteration:

Wa minal lazeena qaalooo innaa nasaaraaa akhaznaa meesaaqahum fanasoo hazzam mimmaa zukkiroo bihee fa aghrainaa binahumul 'adaawata walbaghdaaa'a ilaa yawmil Qiyaamah; wa sawfa yunabbi'uhumul laahu bimaa kaanoo yasna'oon (QS. al-Māʾidah:14)

English Sahih International:

And from those who say, "We are Christians" We took their covenant; but they forgot a portion of that of which they were reminded. So We caused among them animosity and hatred until the Day of Resurrection. And Allah is going to inform them about what they used to do. (QS. Al-Ma'idah, Ayah १४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और हमने उन लोगों से भी दृढ़ वचन लिया था, जिन्होंने कहा था कि हम नसारा (ईसाई) हैं, किन्तु जो कुछ उन्हें जिसके द्वारा याद कराया गया था उसका एक बड़ा भाग भुला बैठे। फिर हमने उनके बीच क़ियामत तक के लिए शत्रुता और द्वेष की आग भड़का दी, और अल्लाह जल्द उन्हें बता देगा, जो कुछ वे बनाते रहे थे (अल-माइदा, आयत १४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जो लोग कहते हैं कि हम नसरानी हैं उनसे (भी) हमने ईमान का एहद (व पैमान) लिया था मगर जब जिन जिन बातों की उन्हें नसीहत की गयी थी उनमें से एक बड़ा हिस्सा (रिसालत) भुला बैठे तो हमने भी (उसकी सज़ा में) क़यामत तक उनमें बाहम अदावत व दुशमनी की बुनियाद डाल दी और ख़ुदा उन्हें बहुत जल्द (क़यामत के दिन) बता देगा कि वह क्या क्या करते थे

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा जिन्होंने कहा कि हम नसारा (ईसाई) हैं, हमने उनसे (भी) दृढ़ वचन लिया था, तो उन्हें जिस बात का निर्देश दिया गया था, उसे भुला बैठे, तो प्रलय के दिन तक के लिए हमने उनके बीच शत्रुता तथा पारस्परिक (आपसी) विद्वेष भड़का दिया और शीघ्र ही अल्लाह जो कुछ वे करते रहे हैं, उन्हें[1] बता देगा।