Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-माइदा आयत १०१

Qur'an Surah Al-Ma'idah Verse 101

अल-माइदा [५]: १०१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا لَا تَسْـَٔلُوْا عَنْ اَشْيَاۤءَ اِنْ تُبْدَ لَكُمْ تَسُؤْكُمْ ۚوَاِنْ تَسْـَٔلُوْا عَنْهَا حِيْنَ يُنَزَّلُ الْقُرْاٰنُ تُبْدَ لَكُمْ ۗعَفَا اللّٰهُ عَنْهَا ۗوَاللّٰهُ غَفُوْرٌ حَلِيْمٌ (المائدة : ٥)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O you
ऐ लोगों जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
who
ऐ लोगों जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believe!
ईमान लाए हो
لَا
(Do) not
ना तुम सवाल करो
tasalū
تَسْـَٔلُوا۟
ask
ना तुम सवाल करो
ʿan
عَنْ
about
ऐसी चीज़ों के बारे में
ashyāa
أَشْيَآءَ
things
ऐसी चीज़ों के बारे में
in
إِن
if
अगर
tub'da
تُبْدَ
made clear
वो ज़ाहिर कर दी जाऐं
lakum
لَكُمْ
to you
तुम्हारे लिए
tasu'kum
تَسُؤْكُمْ
it may distress you
बुरी लगें तुम्हें
wa-in
وَإِن
and if
और अगर
tasalū
تَسْـَٔلُوا۟
you ask
तुम सवाल करोगे
ʿanhā
عَنْهَا
about it
उनके बारे में
ḥīna
حِينَ
when
जिस वक़्त
yunazzalu
يُنَزَّلُ
is being revealed
नाज़िल किया जाता है
l-qur'ānu
ٱلْقُرْءَانُ
the Quran
क़ुरआन
tub'da
تُبْدَ
it would be made clear
वो ज़ाहिर कर दी जाऐंगी
lakum
لَكُمْ
to you
तुम्हारे लिए
ʿafā
عَفَا
has (been) pardoned
दरगुज़र किया
l-lahu
ٱللَّهُ
(by) Allah
अल्लाह ने
ʿanhā
عَنْهَاۗ
[about] it
उनसे
wal-lahu
وَٱللَّهُ
and Allah
और अल्लाह
ghafūrun
غَفُورٌ
(is) Oft-Forgiving
बहुत बख़्शने वाला
ḥalīmun
حَلِيمٌ
All-Forbearing
बहुत बुर्दबार है

Transliteration:

yaaa aiyuhal lazeena aamanoo laa tas'aloo 'an ashyaaa'a in tubda lakum tasu'kum wa in tas'aloo 'anhaa heena yunazzalul Qur'aanu tubda lakum; 'afallaahu 'anhaa; wallaahu Ghafoorun Haleem (QS. al-Māʾidah:101)

English Sahih International:

O you who have believed, do not ask about things which, if they are shown to you, will distress you. But if you ask about them while the Quran is being revealed, they will be shown to you. Allah has pardoned it [i.e., that which is past]; and Allah is Forgiving and Forbearing. (QS. Al-Ma'idah, Ayah १०१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईमान लानेवालो! ऐसी चीज़ों के विषय में न पूछो कि वे यदि तुम पर स्पष्ट कर दी जाएँ, तो तुम्हें बूरी लगें। यदि तुम उन्हें ऐसे समय में पूछोगे, जबकि क़ुरआन अवतरित हो रहा है, तो वे तुमपर स्पष्ट कर दी जाएँगी। अल्लाह ने उसे क्षमा कर दिया। अल्लाह बहुत क्षमा करनेवाला, सहनशील है (अल-माइदा, आयत १०१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ ईमान वालों ऐसी चीज़ों के बारे में (रसूल से) न पूछा करो कि अगर तुमको मालूम हो जाए तो तुम्हें बुरी मालूम हो और अगर उनके बारे में कुरान नाज़िल होने के वक्त पूछ बैठोगे तो तुम पर ज़ाहिर कर दी जाएगी (मगर तुमको बुरा लगेगा जो सवालात तुम कर चुके) ख़ुदा ने उनसे दरगुज़र की और ख़ुदा बड़ा बख्शने वाला बुर्दबार है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वालो! ऐसी बहुत सी चीज़ों के विषय में प्रश्न न करो, जो यदि तुम्हें बता दी जायें, तो तुम्हें बुरा लग जाये तथा यदि तुम, उनके विषय में, जबकि क़ुर्आन उतर रहा है, प्रश्न करोगे, तो वो तुम्हारे लिए खोल दी जायेंगी। अल्लाह ने तुम्हें क्षमा कर दिया और अल्लाह अति क्षमाशील सहनशील[1] है।