पवित्र कुरान सूरा अल-फतह आयत ९
Qur'an Surah Al-Fath Verse 9
अल-फतह [४८]: ९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
لِّتُؤْمِنُوْا بِاللّٰهِ وَرَسُوْلِهٖ وَتُعَزِّرُوْهُ وَتُوَقِّرُوْهُۗ وَتُسَبِّحُوْهُ بُكْرَةً وَّاَصِيْلًا (الفتح : ٤٨)
- litu'minū
- لِّتُؤْمِنُوا۟
- That you may believe
- ताकि तुम ईमान लाओ
- bil-lahi
- بِٱللَّهِ
- in Allah
- अल्लाह पर
- warasūlihi
- وَرَسُولِهِۦ
- and His Messenger
- और उसके रसूल पर
- watuʿazzirūhu
- وَتُعَزِّرُوهُ
- and (may) honor him
- और तुम क़ुव्वत दो उसे
- watuwaqqirūhu
- وَتُوَقِّرُوهُ
- and respect him
- और तुम ताज़ीम करो उसकी
- watusabbiḥūhu
- وَتُسَبِّحُوهُ
- and glorify Him
- और तुम तस्बीह बयान करो
- buk'ratan
- بُكْرَةً
- morning
- सुबह
- wa-aṣīlan
- وَأَصِيلًا
- and evening
- और शाम
Transliteration:
Litu minoo billaahi wa Rasoolihee wa tu'azziroohu watuwaqqiroohu watusabbi hoohu bukratanw wa aseelaa(QS. al-Fatḥ:9)
English Sahih International:
That you [people] may believe in Allah and His Messenger and honor him and respect him [i.e., the Prophet (^)] and exalt Him [i.e., Allah] morning and afternoon. (QS. Al-Fath, Ayah ९)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
ताकि तुम अल्लाह और उसके रसूल पर ईमान लाओ, उसे सहायता पहुँचाओ और उसका आदर करो, और प्रातःकाल और संध्या समय उसकी तसबीह करते रहो (अल-फतह, आयत ९)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
ताकि (मुसलमानों) तुम लोग ख़ुदा और उसके रसूल पर ईमान लाओ और उसकी मदद करो और उसको बुज़ुर्ग़ समझो और सुबह और शाम उसी की तस्बीह करो
Azizul-Haqq Al-Umary
ताकि तुम ईमान लाओ अल्लाह एवं उसके रसूल पर और सहायता करो आपकी तथा आदर करो आपका और अल्लाह की पवित्रता का वर्णन करते रहो, प्रातः तथा संध्या।