Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-फतह आयत २०

Qur'an Surah Al-Fath Verse 20

अल-फतह [४८]: २० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَعَدَكُمُ اللّٰهُ مَغَانِمَ كَثِيْرَةً تَأْخُذُوْنَهَا فَعَجَّلَ لَكُمْ هٰذِهٖ وَكَفَّ اَيْدِيَ النَّاسِ عَنْكُمْۚ وَلِتَكُوْنَ اٰيَةً لِّلْمُؤْمِنِيْنَ وَيَهْدِيَكُمْ صِرَاطًا مُّسْتَقِيْمًاۙ (الفتح : ٤٨)

waʿadakumu
وَعَدَكُمُ
Allah has promised you
वादा किया तुमसे
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah has promised you
अल्लाह ने
maghānima
مَغَانِمَ
spoils of war
ग़नीमतों का
kathīratan
كَثِيرَةً
much
बहुत सी
takhudhūnahā
تَأْخُذُونَهَا
that you will take it
तुम हासिल करोगे जिन्हें
faʿajjala
فَعَجَّلَ
and He has hastened
तो उसने जल्दी दी
lakum
لَكُمْ
for you
तुम्हें
hādhihi
هَٰذِهِۦ
this
ये
wakaffa
وَكَفَّ
and has withheld
और उसने रोक दिए
aydiya
أَيْدِىَ
(the) hands
हाथ
l-nāsi
ٱلنَّاسِ
(of) the people
लोगों क
ʿankum
عَنكُمْ
from you
तुम से
walitakūna
وَلِتَكُونَ
that it may be
और ताकि वो हो जाए
āyatan
ءَايَةً
a sign
एक निशानी
lil'mu'minīna
لِّلْمُؤْمِنِينَ
for the believers
मोमिनों के लिए
wayahdiyakum
وَيَهْدِيَكُمْ
and He may guide you
और वो हिदायत दे तुम्हें
ṣirāṭan
صِرَٰطًا
(to the) Path
(तरफ़) रास्ते
mus'taqīman
مُّسْتَقِيمًا
Straight
सीधे के

Transliteration:

Wa'adakumul laahu ma ghaanima kaseeratan taakhuzoo nahaa fa'ajjala lakum haazihee wa kaffa aydiyan naasi 'ankum wa litakoona aayatal lilmu'mineena wa yahdiyakum siraatam mustaqeema (QS. al-Fatḥ:20)

English Sahih International:

Allah has promised you much booty that you will take [in the future] and has hastened for you this [victory] and withheld the hands of people from you – that it may be a sign for the believers and [that] He may guide you to a straight path. (QS. Al-Fath, Ayah २०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अल्लाह ने तुमसे बहुत-सी गंनीमतों का वादा किया हैं, जिन्हें तुम प्राप्त करोगे। यह विजय तो उसने तुम्हें तात्कालिक रूप से निश्चित कर दी। और लोगों के हाथ तुमसे रोक दिए (कि वे तुमपर आक्रमण करने का साहस न कर सकें) और ताकि ईमानवालों के लिए एक निशानी हो। और वह सीधे मार्ग की ओर तुम्हारा मार्गदर्शन करे (अल-फतह, आयत २०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ख़ुदा ने तुमसे बहुत सी ग़नीमतों का वायदा फरमाया था कि तुम उन पर काबिज़ हो गए तो उसने तुम्हें ये (ख़ैबर की ग़नीमत) जल्दी से दिलवा दीं और (हुबैदिया से) लोगों की दराज़ी को तुमसे रोक दिया और ग़रज़ ये थी कि मोमिनीन के लिए (क़ुदरत) का नमूना हो और ख़ुदा तुमको सीधी राह पर ले चले

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ने वचन दिया है तुम्हें बहुत-से परिहार (ग़नीमतों) का, जिसे तुम प्राप्त करोगे। तो शीघ्र प्रदान कर दी तुम्हें ये (ख़ैबर की ग़नीमत) तथा रोक दिया लोगों के हाथों को तुमसे, ताकि[1] वह एक निशानी बन जाये ईमान वालों के लिए और तुम्हें सीधी राह चलाये।