Skip to content

पवित्र कुरान सूरा मुहम्मद आयत ८

Qur'an Surah Muhammad Verse 8

मुहम्मद [४७]: ८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَالَّذِيْنَ كَفَرُوْا فَتَعْسًا لَّهُمْ وَاَضَلَّ اَعْمَالَهُمْ (محمد : ٤٧)

wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
But those who
और वो लोग जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve
कुफ़्र किया
fataʿsan
فَتَعْسًا
destruction is
पस तबाही है
lahum
لَّهُمْ
for them
उनके लिए
wa-aḍalla
وَأَضَلَّ
and He will cause to be lost
और उसने ज़ाया कर दिए
aʿmālahum
أَعْمَٰلَهُمْ
their deeds
आमाल उनके

Transliteration:

Wallazeena kafaroo fata's al lahum wa adalla a'maalahum (QS. Muḥammad:8)

English Sahih International:

But those who disbelieve – for them is misery, and He will waste their deeds. (QS. Muhammad, Ayah ८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

रहे वे लोग जिन्होंने इनकार किया, तो उनके लिए तबाही है। और उनके कर्मों को अल्लाह ने अकारथ कर दिया (मुहम्मद, आयत ८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जो लोग काफ़िर हैं उनके लिए तो डगमगाहट है और ख़ुदा (उनके) आमाल बरबाद कर देगा

Azizul-Haqq Al-Umary

और जो काफ़िर हो गये, तो विनाश है उन्हीं के लिए और उसने व्यर्थ कर दिया उनके कर्मों को।