Skip to content

पवित्र कुरान सूरा मुहम्मद आयत ७

Qur'an Surah Muhammad Verse 7

मुहम्मद [४७]: ७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْٓا اِنْ تَنْصُرُوا اللّٰهَ يَنْصُرْكُمْ وَيُثَبِّتْ اَقْدَامَكُمْ (محمد : ٤٧)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O you who believe!
ऐ लोगो जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
O you who believe!
ऐ लोगो जो
āmanū
ءَامَنُوٓا۟
O you who believe!
ईमान लाए हो
in
إِن
If
अगर
tanṣurū
تَنصُرُوا۟
you help
तुम मदद करोगे
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह की
yanṣur'kum
يَنصُرْكُمْ
He will help you
वो मदद करेगा तुम्हारी
wayuthabbit
وَيُثَبِّتْ
and make firm
और वो जमा देगा
aqdāmakum
أَقْدَامَكُمْ
your feet
तुम्हारे क़दमों को

Transliteration:

Yaaa ayyuhal lazeena aamanooo in tansurul laaha yansurkum wa yusabbit aqdaamakum (QS. Muḥammad:7)

English Sahih International:

O you who have believed, if you support Allah, He will support you and plant firmly your feet. (QS. Muhammad, Ayah ७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ लोगों, जो ईमान लाए हो, यदि तुम अल्लाह की सहायता करोगे तो वह तुम्हारी सहायता करेगा और तुम्हारे क़दम जमा देगा (मुहम्मद, आयत ७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ ईमानदारों अगर तुम ख़ुदा (के दीन) की मदद करोगे तो वह भी तुम्हारी मदद करेगा और तुम्हें साबित क़दम रखेगा

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वालो! यदि तुम सहायता करोगे अल्लाह (के धर्म) की, तो वह सहायता करेगा तुम्हारी तथा दृढ़ (स्थिर) कर देगा तुम्हारे पैरों को।