पवित्र कुरान सूरा मुहम्मद आयत २८
Qur'an Surah Muhammad Verse 28
मुहम्मद [४७]: २८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
ذٰلِكَ بِاَنَّهُمُ اتَّبَعُوْا مَآ اَسْخَطَ اللّٰهَ وَكَرِهُوْا رِضْوَانَهٗ فَاَحْبَطَ اَعْمَالَهُمْ ࣖ (محمد : ٤٧)
- dhālika
- ذَٰلِكَ
- That
- ये
- bi-annahumu
- بِأَنَّهُمُ
- (is) because they
- बवजह उसके कि वो
- ittabaʿū
- ٱتَّبَعُوا۟
- followed
- उन्होंने पैरवी की
- mā
- مَآ
- what
- उसकी जिसने
- askhaṭa
- أَسْخَطَ
- angered
- ग़ुस्सा दिलाया
- l-laha
- ٱللَّهَ
- Allah
- अल्लाह को
- wakarihū
- وَكَرِهُوا۟
- and hated
- और उन्होंने नापसंद किया
- riḍ'wānahu
- رِضْوَٰنَهُۥ
- His pleasure
- उसकी रज़ा को
- fa-aḥbaṭa
- فَأَحْبَطَ
- so He made worthless
- तो उसने ज़ाया कर दिए
- aʿmālahum
- أَعْمَٰلَهُمْ
- their deeds
- आमाल उनके
Transliteration:
Zaalika bi annahumut taba'oo maaa askhatal laaha wa karihoo ridwaanahoo fa ahbata a'maalahum(QS. Muḥammad:28)
English Sahih International:
That is because they followed what angered Allah and disliked [what earns] His pleasure, so He rendered worthless their deeds. (QS. Muhammad, Ayah २८)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
यह इसलिए कि उन्होंने उस चीज़ का अनुसरण किया जो अल्लाह को अप्रसन्न करनेवाली थी और उन्होंने उसकी ख़ुशी को नापसन्द किया तो उसने उनके कर्मों को अकारथ कर दिया (मुहम्मद, आयत २८)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
ये इस सबब से कि जिस चीज़ों से ख़ुदा नाख़ुश है उसकी तो ये लोग पैरवी करते हैं और जिसमें ख़ुदा की ख़ुशी है उससे बेज़ार हैं तो ख़ुदा ने भी उनकी कारस्तानियों को अकारत कर दिया
Azizul-Haqq Al-Umary
ये इसलिए कि वे चले उस राह पर, जिसने अप्रसन्न कर दिया अल्लाह को तथा उन्होंने बुरा माना उसकी प्रसन्नता को, तो उसने व्यर्थ कर दिया उनके कर्मों को।[1]