Skip to content

पवित्र कुरान सूरा सूरह अल-अह्काफ़ आयत २९

Qur'an Surah Al-Ahqaf Verse 29

सूरह अल-अह्काफ़ [४६]: २९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذْ صَرَفْنَآ اِلَيْكَ نَفَرًا مِّنَ الْجِنِّ يَسْتَمِعُوْنَ الْقُرْاٰنَۚ فَلَمَّا حَضَرُوْهُ قَالُوْٓا اَنْصِتُوْاۚ فَلَمَّا قُضِيَ وَلَّوْا اِلٰى قَوْمِهِمْ مُّنْذِرِيْنَ (الأحقاف : ٤٦)

wa-idh
وَإِذْ
And when
और जब
ṣarafnā
صَرَفْنَآ
We directed
फेर लाए हम
ilayka
إِلَيْكَ
to you
तरफ़ आपके
nafaran
نَفَرًا
a party
एक गिरोह
mina
مِّنَ
of
जिन्नों में से
l-jini
ٱلْجِنِّ
the jinn
जिन्नों में से
yastamiʿūna
يَسْتَمِعُونَ
listening
जो ग़ौर से सुन रहे थे
l-qur'āna
ٱلْقُرْءَانَ
(to) the Quran
क़ुरआन
falammā
فَلَمَّا
And when
फिर जब
ḥaḍarūhu
حَضَرُوهُ
they attended it
वो हाज़िर हुए उसके पास
qālū
قَالُوٓا۟
they said
वो कहने लगे
anṣitū
أَنصِتُوا۟ۖ
"Listen quietly"
चुप हो जाओ
falammā
فَلَمَّا
And when
तो जब
quḍiya
قُضِىَ
it was concluded
वो पूरा कर दिया गया
wallaw
وَلَّوْا۟
they turned back
वो वापस लौटे
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ अपनी क़ौम के
qawmihim
قَوْمِهِم
their people
तरफ़ अपनी क़ौम के
mundhirīna
مُّنذِرِينَ
(as) warners
डराने वाले बन कर

Transliteration:

Wa iz sarafinaaa ilaika nafaram minal jinni yastami'oonal Quraana falammaa hadaroohu qaalooo ansitoo falammaa qudiya wallaw ilaa qawmihim munzireen (QS. al-ʾAḥq̈āf:29)

English Sahih International:

And [mention, O Muhammad], when We directed to you a few of the jinn, listening to the Quran. And when they attended it, they said, "Listen attentively." And when it was concluded, they went back to their people as warners. (QS. Al-Ahqaf, Ayah २९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और याद करो (ऐ नबी) जब हमने कुछ जिन्नों को तुम्हारी ओर फेर दिया जो क़ुरआन सुनने लगे थे, तो जब वे वहाँ पहुँचे तो कहने लगे, 'चुप हो जाओ!' फिर जब वह (क़ुरआन का पाठ) पूरा हुआ तो वे अपनी क़ौम की ओर सावधान करनेवाले होकर लौटे (सूरह अल-अह्काफ़, आयत २९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब हमने जिनों में से कई शख़्शों को तुम्हारी तरफ मुतावज्जे किया कि वह दिल लगाकर क़ुरान सुनें तो जब उनके पास हाज़िर हुए तो एक दुसरे से कहने लगे ख़ामोश बैठे (सुनते) रहो फिर जब (पढ़ना) तमाम हुआ तो अपनी क़ौम की तरफ़ वापस गए

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा याद करें, जब हमने फेर दिया आपकी ओर जिन्नों के एक[1] गिरोह को, ताकि वे क़ुर्आन सुनें। तो जब वे उपस्थित हुए आपके पास, तो उन्होंने कहा कि चुप रहो और जब पढ़ लिया गया, तो वे फिर गये अपनी जाति की ओर सावधान करने वाले होकर।