Skip to content

पवित्र कुरान सूरा सूरह अल-अह्काफ़ आयत १७

Qur'an Surah Al-Ahqaf Verse 17

सूरह अल-अह्काफ़ [४६]: १७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَالَّذِيْ قَالَ لِوَالِدَيْهِ اُفٍّ لَّكُمَآ اَتَعِدَانِنِيْٓ اَنْ اُخْرَجَ وَقَدْ خَلَتِ الْقُرُوْنُ مِنْ قَبْلِيْۚ وَهُمَا يَسْتَغِيْثٰنِ اللّٰهَ وَيْلَكَ اٰمِنْ ۖاِنَّ وَعْدَ اللّٰهِ حَقٌّۚ فَيَقُوْلُ مَا هٰذَآ اِلَّآ اَسَاطِيْرُ الْاَوَّلِيْنَ (الأحقاف : ٤٦)

wa-alladhī
وَٱلَّذِى
But the one who
और वो जिसने
qāla
قَالَ
says
कहा
liwālidayhi
لِوَٰلِدَيْهِ
to his parents
अपने वालिदैन से
uffin
أُفٍّ
"Uff
उफ़्फ़
lakumā
لَّكُمَآ
to both of you!
तुम दोनों के लिए
ataʿidāninī
أَتَعِدَانِنِىٓ
Do you promise me
क्या तुम मुझे धमकी देते हो
an
أَنْ
that
कि
ukh'raja
أُخْرَجَ
I will be brought forth
मैं निकाला जाऊँगा
waqad
وَقَدْ
and have already passed away
हालाँकि तहक़ीक़
khalati
خَلَتِ
and have already passed away
गुज़र चुकीं
l-qurūnu
ٱلْقُرُونُ
the generations
उम्मतें
min
مِن
before me?"
मुझसे पहले
qablī
قَبْلِى
before me?"
मुझसे पहले
wahumā
وَهُمَا
And they both
और वो दोनों
yastaghīthāni
يَسْتَغِيثَانِ
seek help
वो दोनों फ़रियाद करते हैं
l-laha
ٱللَّهَ
(of) Allah
अल्लाह से
waylaka
وَيْلَكَ
"Woe to you!
(कहते हैं) तेरा बुरा हो
āmin
ءَامِنْ
Believe!
ईमान ले आ
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
waʿda
وَعْدَ
(the) Promise
वादा
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह का
ḥaqqun
حَقٌّ
(is) true"
सच्चा है
fayaqūlu
فَيَقُولُ
But he says
तो वो कहता है
مَا
"Not
नहीं
hādhā
هَٰذَآ
(is) this
ये
illā
إِلَّآ
but
मगर
asāṭīru
أَسَٰطِيرُ
(the) stories
कहानियाँ
l-awalīna
ٱلْأَوَّلِينَ
(of) the former (people)"
पहलों की

Transliteration:

Wallazee qaala liwaali daihi uffil lakumaaa ata'idanineee an ukhraja wa qad khalatil quroonu min qablee wa humaa yastagheesaanil laaha wailaka aamin inna wa'dal laahi haqq, fa yaqoolu maa haazaaa illaaa asaateerul awwaleen (QS. al-ʾAḥq̈āf:17)

English Sahih International:

But one who says to his parents, "Uff to you; do you promise me that I will be brought forth [from the earth] when generations before me have already passed on [into oblivion]?" while they call to Allah for help [and to their son], "Woe to you! Believe! Indeed, the promise of Allah is truth." But he says, "This is not but legends of the former peoples" – (QS. Al-Ahqaf, Ayah १७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

किन्तु वह व्यक्ति जिसने अपने माँ-बाप से कहा, 'धिक है तुम पर! क्या तुम मुझे डराते हो कि मैं (क़ब्र से) निकाला जाऊँगा, हालाँकि मुझसे पहले कितनी ही नस्लें गुज़र चुकी है?' और वे दोनों अल्लाह से फ़रियाद करते है - 'अफ़सोस है तुमपर! मान जा। निस्संदेह अल्लाह का वादा सच्चा है।' किन्तु वह कहता है, 'ये तो बस पहले के लोगों की कहानियाँ है।' (सूरह अल-अह्काफ़, आयत १७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जिसने अपने माँ बाप से कहा कि तुम्हारा बुरा हो, क्या तुम मुझे धमकी देते हो कि मैं दोबारा (कब्र से) निकाला जाऊँगा हालॉकि बहुत से लोग मुझसे पहले गुज़र चुके (और कोई ज़िन्दा न हुआ) और दोनों फ़रियाद कर रहे थे कि तुझ पर वाए हो ईमान ले आ ख़ुदा का वायदा ज़रूर सच्चा है तो वह बोल उठा कि ये तो बस अगले लोगों के अफ़साने हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा जिसने कहा अपने माता पिता सेः धिक है तुम दोनों पर! क्या मुझे डरा रहे हो कि मैं धरती से निकाला[1] जाऊँगा, जबकि बहुत-से युग बीत गये[2] इससे पूर्व? और वो दोनों दुहाई दे रहे थे अल्लाह कीः तेरा विनाश हो! तू ईमान ला! निश्चय अल्लाह का वचन सच है। तो वह कह रहा था कि ये अगलों की कहानियाँ हैं।[3]