Skip to content

पवित्र कुरान सूरा सूरह अल-अह्काफ़ आयत ११

Qur'an Surah Al-Ahqaf Verse 11

सूरह अल-अह्काफ़ [४६]: ११ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقَالَ الَّذِيْنَ كَفَرُوْا لِلَّذِيْنَ اٰمَنُوْا لَوْ كَانَ خَيْرًا مَّا سَبَقُوْنَآ اِلَيْهِۗ وَاِذْ لَمْ يَهْتَدُوْا بِهٖ فَسَيَقُوْلُوْنَ هٰذَآ اِفْكٌ قَدِيْمٌ (الأحقاف : ٤٦)

waqāla
وَقَالَ
And say
और कहा
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उन लोगों ने जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve
कुफ़्र किया
lilladhīna
لِلَّذِينَ
of those who
उनसे जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believe
ईमान लाए
law
لَوْ
"If
अगर
kāna
كَانَ
it had been
होता वो
khayran
خَيْرًا
good
बेहतर
مَّا
not
ना
sabaqūnā
سَبَقُونَآ
they (would) have preceded us
वो सबक़त ले जाते हम पर
ilayhi
إِلَيْهِۚ
to it"
तरफ़ उसके
wa-idh
وَإِذْ
And when
और जब कि
lam
لَمْ
not
नहीं
yahtadū
يَهْتَدُوا۟
they (are) guided
उन्होंने हिदायत पाई
bihi
بِهِۦ
by it
साथ उसके
fasayaqūlūna
فَسَيَقُولُونَ
they say
तो ज़रूर वो कहेंगे
hādhā
هَٰذَآ
"This
ये
if'kun
إِفْكٌ
(is) a lie
झूठ है
qadīmun
قَدِيمٌ
ancient"
पुराना

Transliteration:

Wa qaalal lazeena kafaroo lillazeena aamanoo law kaana khairam maa sabaqoonaaa ilyh; wa iz lam yahtadoo bihee fasa yaqooloona haazaaa ifkun qadeem (QS. al-ʾAḥq̈āf:11)

English Sahih International:

And those who disbelieve say of those who believe, "If it had [truly] been good, they would not have preceded us to it." And when they are not guided by it, they will say, "This is an ancient falsehood." (QS. Al-Ahqaf, Ayah ११)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिन लोगों ने इनकार किया, वे ईमान लानेवालों के बारे में कहते है, 'यदि वह अच्छा होता तो वे उसकी ओर (बढ़ने में) हमसे अग्रसर न रहते।' औऱ जब उन्होंने उससे मार्ग ग्रहण नहीं किया तो अब अवश्य कहेंगे, 'यह तो पुराना झूठ है!' (सूरह अल-अह्काफ़, आयत ११)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और काफिर लोग मोमिनों के बारे में कहते हैं कि अगर ये (दीन) बेहतर होता तो ये लोग उसकी तरफ हमसे पहले न दौड़ पड़ते और जब क़ुरान के ज़रिए से उनकी हिदायत न हुई तो अब भी कहेंगे ये तो एक क़दीमी झूठ है

Azizul-Haqq Al-Umary

और काफ़िरों ने कहा, उनसे जो ईमान लाये, यदि ये (धर्म) उत्तम होता, तो वह पहले नहीं आते हमसे, उसकी ओर और जब नहीं पाया मार्गदर्शन उन्होंने इस (क़ुर्आन) से, तो अब यही कहेंगे कि ये तो पुराना झूठ है।