Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-जाथीया आयत ३५

Qur'an Surah Al-Jathiyah Verse 35

अल-जाथीया [४५]: ३५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ذٰلِكُمْ بِاَنَّكُمُ اتَّخَذْتُمْ اٰيٰتِ اللّٰهِ هُزُوًا وَّغَرَّتْكُمُ الْحَيٰوةُ الدُّنْيَا ۚفَالْيَوْمَ لَا يُخْرَجُوْنَ مِنْهَا وَلَا هُمْ يُسْتَعْتَبُوْنَ (الجاثية : ٤٥)

dhālikum
ذَٰلِكُم
That
ये बात
bi-annakumu
بِأَنَّكُمُ
(is) because you
बवजह उसके कि तुम
ittakhadhtum
ٱتَّخَذْتُمْ
took
बना लिया तुमने
āyāti
ءَايَٰتِ
(the) Verses
आयात को
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
huzuwan
هُزُوًا
(in) ridicule
मज़ाक़
wagharratkumu
وَغَرَّتْكُمُ
and deceived you
और धोखा दिया तुम्हें
l-ḥayatu
ٱلْحَيَوٰةُ
the life
ज़िन्दगी ने
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَاۚ
(of) the world"
दुनिया की
fal-yawma
فَٱلْيَوْمَ
So this Day
तो आज
لَا
not
ना वो निकाले जाऐंगे
yukh'rajūna
يُخْرَجُونَ
they will be brought forth
ना वो निकाले जाऐंगे
min'hā
مِنْهَا
from it
उससे
walā
وَلَا
and not
और नहीं
hum
هُمْ
they
वो
yus'taʿtabūna
يُسْتَعْتَبُونَ
will be asked to appease
वो उज़्र क़ुबूल किए जाऐंगे

Transliteration:

Zaalikum bi annakumut takhaztum aayaatil laahi huzuwanw wa gharratkumul hayaatud dunyaa; fal yawma laa yukhrajoona minhaa wa laahum yusta'taboon (QS. al-Jāthiyah:35)

English Sahih International:

That is because you took the verses of Allah in ridicule, and worldly life deluded you." So that Day they will not be removed from it, nor will they be asked to appease [Allah]. (QS. Al-Jathiyah, Ayah ३५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह इस कारण कि तुमने अल्लाह की आयतों की हँसी उड़ाई थी और सांसारिक जीवन ने तुम्हें धोखे में डाले रखा।' अतः आज वे न तो उससे निकाले जाएँगे और न उनसे यह चाहा जाएगा कि वे किसी उपाय से (अल्लाह के) प्रकोप को दूर कर सकें (अल-जाथीया, आयत ३५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ये इस सबब से कि तुम लोगों ने ख़ुदा की आयतों को हँसी ठट्ठा बना रखा था और दुनयावी ज़िन्दगी ने तुमको धोखे में डाल दिया था ग़रज़ ये लोग न तो आज दुनिया से निकाले जाएँगे और न उनको इसका मौका दिया जाएगा कि (तौबा करके ख़ुदा को) राज़ी कर ले

Azizul-Haqq Al-Umary

ये (यातना) इस कारण है कि तुमने बना लिया था अल्लाह की आयतों को उपहास तथा धोखे में रखा तुम्हें सांसारिक जीवन ने। तो आज वे नहीं निकाले जायेंगे (यातना से) और न उन्हें क्षमा माँगने का अवसर दिया जायेगा।[1]