Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अद-दुखान आयत १४

Qur'an Surah Ad-Dukhan Verse 14

अद-दुखान [४४]: १४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ثُمَّ تَوَلَّوْا عَنْهُ وَقَالُوْا مُعَلَّمٌ مَّجْنُوْنٌۘ (الدخان : ٤٤)

thumma
ثُمَّ
Then
फिर
tawallaw
تَوَلَّوْا۟
they turned away
वो मुँह मोड़ गए
ʿanhu
عَنْهُ
from him
उससे
waqālū
وَقَالُوا۟
and said
और उन्होंने कहा
muʿallamun
مُعَلَّمٌ
"One taught
सिखाया पढ़ाया
majnūnun
مَّجْنُونٌ
a mad man"
दीवाना है

Transliteration:

Summaa tawallaw 'anhu wa qaaloo mu'allamum majnoon (QS. ad-Dukhān:14)

English Sahih International:

Then they turned away from him and said, "[He was] taught [and is] a madman." (QS. Ad-Dukhan, Ayah १४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर उन्होंने उसकी ओर से मुँह मोड़ लिया और कहने लगे, 'यह तो एक सिखाया-पढ़ाया दीवाना है।' (अद-दुखान, आयत १४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

इस पर भी उन लोगों ने उससे मुँह फेरा और कहने लगे ये तो (सिखाया) पढ़ाया हुआ दीवाना है

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर भी वे आपसे मुँह फेर गये तथा कह दिया कि एक सिखाया हुआ पागल है।