Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-जुखरूफ आयत ७५

Qur'an Surah Az-Zukhruf Verse 75

अज-जुखरूफ [४३]: ७५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

لَا يُفَتَّرُ عَنْهُمْ وَهُمْ فِيْهِ مُبْلِسُوْنَ ۚ (الزخرف : ٤٣)

لَا
Not
ना कम किया जाएगा
yufattaru
يُفَتَّرُ
will it subside
ना कम किया जाएगा
ʿanhum
عَنْهُمْ
for them
उनसे
wahum
وَهُمْ
and they
और वो
fīhi
فِيهِ
in it
उसमें
mub'lisūna
مُبْلِسُونَ
(will) despair
मायूस होंगे

Transliteration:

Laa yufattaru 'anhum wa hum feehi mublisoon (QS. az-Zukhruf:75)

English Sahih International:

It will not be allowed to subside for them, and they, therein, are in despair. (QS. Az-Zukhruf, Ayah ७५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वह (यातना) कभी उनपर से हल्की न होगी और वे उसी में निराश पड़े रहेंगे (अज-जुखरूफ, आयत ७५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जो उनसे कभी नाग़ा न किया जाएगा और वह इसी अज़ाब में नाउम्मीद होकर रहेंगें

Azizul-Haqq Al-Umary

उनसे (यातना) हल्की नहीं की जायेगी तथा वे उसमें निराश होंगे।