Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-जुखरूफ आयत ५६

Qur'an Surah Az-Zukhruf Verse 56

अज-जुखरूफ [४३]: ५६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَجَعَلْنٰهُمْ سَلَفًا وَّمَثَلًا لِّلْاٰخِرِيْنَ ࣖ (الزخرف : ٤٣)

fajaʿalnāhum
فَجَعَلْنَٰهُمْ
And We made them
तो बना दिया हमने उन्हें
salafan
سَلَفًا
a precedent
गए गुज़रे
wamathalan
وَمَثَلًا
and an example
और एक मिसाल
lil'ākhirīna
لِّلْءَاخِرِينَ
for the later (generations)
बाद वालों के लिए

Transliteration:

Faja'alnaahum salafanw wa masalal lil aakhireen (QS. az-Zukhruf:56)

English Sahih International:

And We made them a precedent and an example for the later peoples. (QS. Az-Zukhruf, Ayah ५६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः हमने उन्हें अग्रगामी और बादवालों के लिए शिक्षाप्रद उदाहरण बना दिया (अज-जुखरूफ, आयत ५६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर हमने उनको गया गुज़रा और पिछलों के वास्ते इबरत बना दिया

Azizul-Haqq Al-Umary

और बना दिया हमने उनको गया-गुज़रा और एक उदाहरण, पश्चात् के लोगों के लिए।