Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-जुखरूफ आयत ४६

Qur'an Surah Az-Zukhruf Verse 46

अज-जुखरूफ [४३]: ४६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَقَدْ اَرْسَلْنَا مُوْسٰى بِاٰيٰتِنَآ اِلٰى فِرْعَوْنَ وَمَلَا۟ىِٕهٖ فَقَالَ اِنِّيْ رَسُوْلُ رَبِّ الْعٰلَمِيْنَ (الزخرف : ٤٣)

walaqad
وَلَقَدْ
And certainly
और अलबत्ता तहक़ीक़
arsalnā
أَرْسَلْنَا
We sent
भेजा हमने
mūsā
مُوسَىٰ
Musa
मूसा को
biāyātinā
بِـَٔايَٰتِنَآ
with Our Signs
साथ अपनी निशानियों के
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ फ़िरऔन
fir'ʿawna
فِرْعَوْنَ
Firaun
तरफ़ फ़िरऔन
wamala-ihi
وَمَلَإِي۟هِۦ
and his chiefs
और उसके सरदारों के
faqāla
فَقَالَ
and he said
तो उसने कहा
innī
إِنِّى
"Indeed I am
बेशक मैं
rasūlu
رَسُولُ
a Messenger
रसूल हूँ
rabbi
رَبِّ
(of the) Lord
रब का
l-ʿālamīna
ٱلْعَٰلَمِينَ
(of) the worlds"
तमाम जहानों के

Transliteration:

Wa laqad arsalnaa Moosaa bi aayaatinaaa ilaa Fir'awna wa mala'ihee faqaala innee Rasoolu Rabbil 'aalameen (QS. az-Zukhruf:46)

English Sahih International:

And certainly did We send Moses with Our signs to Pharaoh and his establishment, and he said, "Indeed, I am the messenger of the Lord of the worlds." (QS. Az-Zukhruf, Ayah ४६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और हमने मूसा को अपनी निशानियों के साथ फ़िरऔन और उसके सरदारों के पास भेजा तो उसने कहा, 'मैं सारे संसार के रब का रसूल हूँ।' (अज-जुखरूफ, आयत ४६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हम ही ने यक़ीनन मूसा को अपनी निशानियाँ देकर फिरऔन और उसके दरबारियों के पास (पैग़म्बर बनाकर) भेजा था तो मूसा ने कहा कि मैं सारे जहॉन के पालने वाले (ख़ुदा) का रसूल हूँ

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा हमने भेजा मूसा को अपनी निशानियों के साथ फ़िरऔन और उसके प्रमुखों की ओर। तो उसने कहाः वास्तव में, मैं सर्वलोक के पालनहार का रसूल हूँ।