पवित्र कुरान सूरा अज-जुखरूफ आयत ४४
Qur'an Surah Az-Zukhruf Verse 44
अज-जुखरूफ [४३]: ४४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاِنَّهٗ لَذِكْرٌ لَّكَ وَلِقَوْمِكَ ۚوَسَوْفَ تُسْٔـَلُوْنَ (الزخرف : ٤٣)
- wa-innahu
- وَإِنَّهُۥ
- And indeed it
- और बेशक ये
- ladhik'run
- لَذِكْرٌ
- (is) surely a Reminder
- अलबत्ता एक नसीहत है
- laka
- لَّكَ
- for you
- आपके लिए
- waliqawmika
- وَلِقَوْمِكَۖ
- and your people
- और आपकी क़ौम के लिए
- wasawfa
- وَسَوْفَ
- and soon
- और अनक़रीब
- tus'alūna
- تُسْـَٔلُونَ
- you will be questioned
- तुम पूछे जाओगे
Transliteration:
Wa innahoo lazikrul laka wa liqawmika wa sawfa tus'aloon(QS. az-Zukhruf:44)
English Sahih International:
And indeed, it is a remembrance for you and your people, and you [all] are going to be questioned. (QS. Az-Zukhruf, Ayah ४४)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
निश्चय ही वह अनुस्मृति है तुम्हारे लिए और तुम्हारी क़ौम के लिए। शीघ्र ही तुम सबसे पूछा जाएगा (अज-जुखरूफ, आयत ४४)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और ये (क़ुरान) तुम्हारे लिए और तुम्हारी क़ौम के लिए नसीहत है और अनक़रीब ही तुम लोगों से इसकी बाज़पुर्स की जाएगी
Azizul-Haqq Al-Umary
निश्चय ये क़ुर्आन, आपके लिए तथा आपकी जाति के लिए एक शिक्षा[1] है और जल्द ही तुमसे प्रश्न[2] किया जायेगा।