Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-जुखरूफ आयत ४४

Qur'an Surah Az-Zukhruf Verse 44

अज-जुखरूफ [४३]: ४४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنَّهٗ لَذِكْرٌ لَّكَ وَلِقَوْمِكَ ۚوَسَوْفَ تُسْٔـَلُوْنَ (الزخرف : ٤٣)

wa-innahu
وَإِنَّهُۥ
And indeed it
और बेशक ये
ladhik'run
لَذِكْرٌ
(is) surely a Reminder
अलबत्ता एक नसीहत है
laka
لَّكَ
for you
आपके लिए
waliqawmika
وَلِقَوْمِكَۖ
and your people
और आपकी क़ौम के लिए
wasawfa
وَسَوْفَ
and soon
और अनक़रीब
tus'alūna
تُسْـَٔلُونَ
you will be questioned
तुम पूछे जाओगे

Transliteration:

Wa innahoo lazikrul laka wa liqawmika wa sawfa tus'aloon (QS. az-Zukhruf:44)

English Sahih International:

And indeed, it is a remembrance for you and your people, and you [all] are going to be questioned. (QS. Az-Zukhruf, Ayah ४४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निश्चय ही वह अनुस्मृति है तुम्हारे लिए और तुम्हारी क़ौम के लिए। शीघ्र ही तुम सबसे पूछा जाएगा (अज-जुखरूफ, आयत ४४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ये (क़ुरान) तुम्हारे लिए और तुम्हारी क़ौम के लिए नसीहत है और अनक़रीब ही तुम लोगों से इसकी बाज़पुर्स की जाएगी

Azizul-Haqq Al-Umary

निश्चय ये क़ुर्आन, आपके लिए तथा आपकी जाति के लिए एक शिक्षा[1] है और जल्द ही तुमसे प्रश्न[2] किया जायेगा।