Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-जुखरूफ आयत ३१

Qur'an Surah Az-Zukhruf Verse 31

अज-जुखरूफ [४३]: ३१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقَالُوْا لَوْلَا نُزِّلَ هٰذَا الْقُرْاٰنُ عَلٰى رَجُلٍ مِّنَ الْقَرْيَتَيْنِ عَظِيْمٍ (الزخرف : ٤٣)

waqālū
وَقَالُوا۟
And they say
और उन्होंने कहा
lawlā
لَوْلَا
"Why not
क्यों नहीं
nuzzila
نُزِّلَ
was sent down
नाज़िल किया गया
hādhā
هَٰذَا
this
ये
l-qur'ānu
ٱلْقُرْءَانُ
the Quran
क़ुरान
ʿalā
عَلَىٰ
to
ऊपर किसी शख़्स के
rajulin
رَجُلٍ
a man
ऊपर किसी शख़्स के
mina
مِّنَ
from
दो बस्तियों में से
l-qaryatayni
ٱلْقَرْيَتَيْنِ
the two towns
दो बस्तियों में से
ʿaẓīmin
عَظِيمٍ
great?"
बहुत बड़े

Transliteration:

Wa qaaloo law laa nuzzila haazal Quraanu 'alaa rajulim minal qaryataini 'azeem (QS. az-Zukhruf:31)

English Sahih International:

And they said, "Why was this Quran not sent down upon a great man from [one of] the two cities?" (QS. Az-Zukhruf, Ayah ३१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे कहते है, 'यह क़ुरआन इन दो बस्तियों के किसी बड़े आदमी पर क्यों नहीं अवतरित हुआ?' (अज-जुखरूफ, आयत ३१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और कहने लगे कि ये क़ुरान इन दो बस्तियों (मक्के ताएफ) में से किसी बड़े आदमी पर क्यों नहीं नाज़िल किया गया

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा उन्होंने कहा कि क्यों नहीं उतारा[1] गया ये क़ुर्आन, दो बस्तियों में से किसी बड़े व्यक्ति पर?