पवित्र कुरान सूरा अज-जुखरूफ आयत १७
Qur'an Surah Az-Zukhruf Verse 17
अज-जुखरूफ [४३]: १७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاِذَا بُشِّرَ اَحَدُهُمْ بِمَا ضَرَبَ لِلرَّحْمٰنِ مَثَلًا ظَلَّ وَجْهُهٗ مُسْوَدًّا وَّهُوَ كَظِيْمٌ (الزخرف : ٤٣)
- wa-idhā
- وَإِذَا
- And when
- हालाँकि जब
- bushira
- بُشِّرَ
- is given good news
- ख़ुशख़बरी दी जाती है
- aḥaduhum
- أَحَدُهُم
- (to) one of them
- उनमें से किसी एक को
- bimā
- بِمَا
- of what
- साथ उसके जो
- ḍaraba
- ضَرَبَ
- he sets up
- उसने बयान की
- lilrraḥmāni
- لِلرَّحْمَٰنِ
- for the Most Gracious
- रहमान के लिए
- mathalan
- مَثَلًا
- (as) a likeness
- मिसाल
- ẓalla
- ظَلَّ
- becomes
- हो जाता है
- wajhuhu
- وَجْهُهُۥ
- his face
- चेहरा उसका
- mus'waddan
- مُسْوَدًّا
- dark
- सियाह
- wahuwa
- وَهُوَ
- and he
- और वो
- kaẓīmun
- كَظِيمٌ
- (is) filled with grief
- ग़म से भरा होता है
Transliteration:
Wa izaa bushshira ahaduhum bimaa daraba lir Rahmaani masalan zalla wajhuhoo muswaddanw wa hua kazeem(QS. az-Zukhruf:17)
English Sahih International:
And when one of them is given good tidings of that which he attributes to the Most Merciful in comparison [i.e., a daughter], his face becomes dark, and he suppresses grief. (QS. Az-Zukhruf, Ayah १७)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और हाल यह है कि जब उनमें से किसी को उसकी मंगल सूचना दी जाती है, जो वह रहमान के लिए बयान करता है, तो उसके मुँह पर कलौंस छा जाती है और वह ग़म के मारे घुटा-घुटा रहने लगता है (अज-जुखरूफ, आयत १७)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
हालॉकि जब उनमें किसी शख़्श को उस चीज़ (बेटी) की ख़ुशख़बरी दी जाती है जिसकी मिसल उसने ख़ुदा के लिए बयान की है तो वह (ग़ुस्से के मारे) सियाह हो जाता है और ताव पेंच खाने लगता है
Azizul-Haqq Al-Umary
जबकि उनमें से किसी को शुभ सूचना दी जाये उस (के जन्म लेने) की, जिसका उसने उदाहरण दिया है अत्यंत कृपाशील के लिए, तो उसका मुख काला[1] हो जाता है और शोक से भर जाता है।